Cloves : लौंग भी मिलने लगी है मिलावटी, अब से ऐसे करें पहचान असली नकली की, ये रहे टिप्स

Laung ke kaise karein pehchan : क्या आपको पता है सेहत को इतने फायदे पहुंचाने वाली लौंग आजकल मिलावटी भी आने लगी है. जो आपको लाभ की जगह नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में हम आपके लिए यहां पर कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपको समझ आ जाएगा लौंग नकली है या असली.

Advertisement
Read Time: 11 mins
Laung का इस्तेमाल मुख्य रूप से चाय बनाने में किया जाता है और तब जब सर्दी खांसी से परेशान होते हैं.

Adulterated cloves : मसालों में लौंग का भी इस्तेमाल सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा यह सर्दी-जुकाम (Cold cough) में गले की खराश (itchy throat) दूर करने और इंफेक्शन (infection) को कम करने के लिए किया जाता है. कोल्ड कफ में लोग इसकी चाय बनाकर पीना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपकी सेहत को इतने फायदे पहुंचाने वाली लौंग आजकल मिलावटी भी आने लगी है. जो आपको लाभ की जगह नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में हम आपके लिए यहां पर कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपको समझ आ जाएगा लौंग नकली है या असली.

लौंग की पहचान कैसे करें | How to identify cloves

लौंग असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास पानी लीजिए, फिर उसमें 4 से 5 लौंग डाल दीजिए. अब आप देखिए लौंग अगर नीचे बैठ जाए तो समझ जाइए ये शुद्ध है. लेकिन यह पानी में तैर रही है तो समझिए आप नकली लेकर आए हैं. इसे अगर संभव हो तो वापस कर दीजिए. 

लौंग के पोषक तत्व | clove nutrients

इसमें आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फोलेट, फाइबर, विटामिन, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, थियामिन, सोडियम, मैंगनीज, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व शामिल है. 

Advertisement

लौंग खाने के क्या हैं फायदे | What are the benefits of eating cloves

  • लौंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से चाय बनाने में किया जाता है. और तब जब आप सर्दी खांसी से परेशान होते हैं. यह आपको तुरंत आराम देती है. इसको आप खाली पेट सुबह में भी खा लें तो हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होगा.

  • मुंह की बदबू दूर करने के लिए भी लोग इसका सेवन करते हैं. इसको रोज सुबह में खा लेतें तो आपकी सांस से बदबू गायब हो जाएगी. यह बैक्टीरियल समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.

  • पाचन के लिहाज से भी लौंग बहुत लाभकारी होती है. इसे रोज आप सुबह खाली पेट खाने लगें तो मेटाबॉलिज्म मजबूत हो जाएगा. यह कब्ज, एसिडिटी, अपच और पेट में अल्सर जैसी परेशानी में भी आराम दिलाने का काम करता है.

  • इसको सुबह खाली पेट खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity booster) दुरुस्त होती है. इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है जो संक्रमित बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है.

  • वहीं, लौंग खाने से दांत का दर्द (tooth ache) भी दूर होता है. क्योंकि इसमें यूजेनॉल नाम का दर्द निवारक तत्व पाया जाता है. इससे साइनस की भी समस्या से निजात मिलती है. इसके अलावा लौंग लिवर की भी परेशानी से निजात दिलाने का काम करता है. 

  

Featured Video Of The Day
NEET के बाद अब UPPCS J परीक्षा में धांधली, फिर से करवाए जाएंगे इम्तिहान
Topics mentioned in this article