Ghani palak ke lie kya karen : जैसे घनी भौहें खूबसूरत लगती हैं वैसे ही लंबी और घनी पलकें भी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं. लेकिन सबकी पलकी घनी नहीं होती हैं, ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी पलकों को घनी कर सकती हैं, बिना देर किए आइए जान लेते हैं. Lipstick लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहे इसके लिए अपनाएं ये हैक
कैसे करें पलकों को घनी
- अगर आप अपनी पलकों को घनी बनाना चाहती हैं फिर आप बादाम तेल लगाइए. इसके विटामिन ई पोषक तत्व पलकों अच्छे से नरिश करके उन्हें घनी बनाते हैं.
- आप विटामिन ई कैप्सूल में शहद मिलाकर भी लगा सकती हैं. इससे रोज रात में पलकों को मसाज दीजिए. आपको कुछ दिन में असर नजर आने लगेगा.
- कोकोनेट ऑयल से भी पलकें घनी और लंबी हो सकती हैं. यह तरीका भी बहुत अच्छा होता है. इससे पलकों की ग्रोथ तेज होती है.
- आप विटामिन ई कैप्सूल को सीधे तौर पर भी लगा सकती हैं पलकों पर. इससे भी आपकी पलकें घनी और लंबी होती हैं.
- मलाई भी अच्छा विकल्प होता है पलके घनी बनानी के लिए. आप रोज इससे फेसवॉश करती हैं तो फिर आपकी आई लैशेज थिक होंगी.
Skin care tips : इन 5 तरीकों से बच सकती हैं एजिंग साइन से, जानिए यहां
आईब्रो घनी करने के तरीके
आपको 2 चुटकी हल्दी लेनी है उसमें एलोवेरा जेल, कॉफी पाउडर अच्छे से मिक्स करके अपनी आईब्रोज पर लगा लीजिए. अब आप इस मिश्रण को 10 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए सूखने के लिए. फिर साफ पानी से धो लीजिए. इसमें इस्तेमाल की गईं सामग्री आइब्रो ग्रोथ के लिए अच्छी मानी जाती हैं.
आप वैसलीन से भी अपनी आइब्रो को काली घनी बना सकती हैं. आपको रोज रात में इससे अपनी भौंहों को मसाज देना है. फिर सुबह में आप साफ पानी से इसे धो लीजिए. इस नुस्खे को आप रोज करें अप्लाई.
इसके अलावा आईब्रो को हर 3 सप्ताह पर ट्रिमिंग (trimming benefits for eyebrow) कराकर भी उनकी ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं. आंखो के ऊपर ग्रीन टी बैग लगाकर भी आप अपनी भौंहों के हल्के रंग को काला कर सकती हैं.