पिग्मेंटेशन से होंठ पड़ गए हैं काले तो अब ना लें टेंशन, बस घर की ये 4 चीजें देख लीजिए लगाकर, Lips दिखेंगे साफ 

Lip Pigmentation: कई बाहरी कारणों से होंठों पर पिग्मेंटेशन हो जाती है और उनकी रंगत गहरी नजर आने लगती है. होंठों को पहले जैसा बनाने के लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें महिला और पुरुष दोनों ही अपना सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pigmented Lips: इस तरह साफ और कोमल दिखेंगे होंठ. 

Lip Scrub: पिग्मेंटेशन माथे या गालों पर तो साफ नजर आती ही है लेकिन कई बार होठों पर भी पिग्मेंटेशन हो सकती है जिससे आपके साफ-सुथरे होंठ भी काले (Dark Lips) दिखना शुरू हो जाते हैं. इसमें तो कोई दोराय नहीं कि जन्म से होंठों की जो रंगत होती है उसे नहीं बदला जा सकता, लेकिन बाहरी कारणों से जब होंठों का रंग गहरा होने लगे तो उन्हें पहले की तरह साफ-सुथरा और कोमल बनाने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं. बाहरी कारणों में धूप का असर, नमी की कमी, सिगरेट पीना, बहुत ज्यादा कैफीन का सेवन और होंठ दबाकर रखना आदि शामिल हैं. आप चाहे महिला हों या पुरुष इन नुस्खों को बड़ी ही आसानी से आजमा सकेंगे और आपको इनका असर भी अच्छा दिखेगा. 

 होंठों की पिग्मेंटेशन के उपाय | Lip Pigmentation Home Remedies 

नींबू 


स्वाद में खट्टा नींबू अम्लीय होता है जिसे उसके ब्लीचिंग एजेंट के लिए जाना जाता है. नींबू को यदि सही तरह से शहद के साथ मिलाकर लगाया जाए तो यह होंठों की रंगत को हल्का करने में असरदार होता है. एक चम्मच में शहद लें और उतना ही नींबू का रस मिला लें. इसे होठों पर लगाकर हल्का मलें और फिर कम से कम 15 से 20 मिनट रखे के बाद धो लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें. 

चीनी का स्क्रब 

कई बार होंठों पर पिग्मेंटेशन परत की तरह दिखने लगती है और डेड स्किन जम जाती है सो अलग. इससे छुटकारा पाने के लिए चीनी (Sugar) लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. इसे उंगली से होंठों पर मलना शुरू करें और 3 से 4 मिनट तक बिल्कुल हल्का-हल्का होंठों को रगड़ें. इसके बाद होंठ साफ कर लें. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

नारियल का तेल 


रोजाना रात को सोने से पहले आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल के तेल में अनेक ऐसे गुण पाए जाते हैं जो होंठों की पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों पर अच्छा असर दिखाते हैं. आप इसे दिन में भी कई बार लगा सकते हैं. 

Advertisement

स्ट्रॉबेरी 


खाने में स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी से होंठों के लिए मास्क (Lip Mask) बनाया जा सकता है. इस लिप मास्क को तैयार करने के लिए स्ट्रॉबेरी लेकर क्रश कर लें. इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और पेस्ट बनाकर होंठों पर 10 से 15  मिनट रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

चुकुंदर 

चुकुंदर लाल गहरा सुर्ख गुलाबी रंग छोड़ता है और नेचुरल डाई से कम नहीं है. इसे होंठों पर लगाने के एक ब्लेंडर में चुकुंदर को पीस लें. इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और 8 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इसे हटाने के बाद होंठों पर लिप बाम (Lip Balm) या पेट्रोलियम जैली लगा लें. 
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मधुर भंडारकर और तमन्‍ना ने फिल्‍म 'बबली बाउंसर' को लेकर NDTV से की ख़ास बातचीत 

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?
Topics mentioned in this article