गर्मियों में ऐसे रखेंगे होंठों का ध्यान, तो नमी रहेगी बरकरार नहीं होगा lip dry

Lip care tips : आप गर्मी के मौसम में अपने होंठों की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखेंगी इससे जुड़े टिप्स हम यहां पर देने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aloevera gel भी लगा सकती हैं होंठों को मुलायम रखने के लिए.

Dry lip care : गर्मी हो या सर्दी होंठ का ध्यान दोनों ही मौसम में रखना होता है.क्योंकि इनकी त्वचा बहुत नाजुक होती है. ऐसे में इनकी देखभाल में जरा सी भी लापरवाही होंठ को रुखा और बेजान बना सकता है. कुछ लोगों के होंठों से तो खून तक आने लगता है. ऐसे में आप गर्मी के मौसम में अपने होंठों की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखेंगी इससे जुड़े टिप्स (How to care lips in summer) हम यहां पर देने जा रहे हैं. 

खराब हाजमा, झड़ते बाल, चेहरे की झुर्रियां और बढ़ा हुआ ब्लड शुगर कंट्रोल में लाएगी यह हरी पत्ती

गर्मी में ऐसे रखें होंठ का ध्यान

- वहीं, सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करने के कारण भी स्किन ड्राई (Dry skin) होती है. इसलिए लोशन जरूर लगाएं गर्मी मौसम में. इसके अलावा पोषक तत्वों (Lack of nutrients) की कमी भी आपके लिप्स को ड्राई कर देती है. ऐसे में आप विटामिन ई और विटामिन सी फूड का सेवन बढ़ा दीजिए.

- अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ सुंदर और मुलायम बनें तो खुद को हाइड्रेट रखें. क्योंकि पानी की कमी (dehydration) की वजह से भी लिप्स सूख जाते हैं.

- ड्राई होंठ से निजात पाने के लिए आप होंठ पर नारियल का तेल लाएं. यह नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है. रोज रात में लगाकर सोएं, कुछ दिन में होंठ मुलायम होने लग जाएंगे.

औषधीय गुणों से भरपूर इस पीले बीज के खाने से Cholesterol, obesity, BP रहता है कंट्रोल

- शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है जिसको होंठों पर लगाने से उसकी नमी बरकरार रहती है. आप हर रोज अपने लिप्स पर शहद 15 मिनट लगाकर रखें इसके बाद गरम पानी से साफ कर लीजिए. इससे जल्द ही होंठ खिले-खिले लगने लगेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh-Rajasthan को 'वॉटर गिफ्ट'... दोनों राज्यों को चमकाने वाली परियोजना | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article