दिवाली पर हो गई है कब्ज और पेट नहीं हो पा रहा साफ, तो दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज 

Constipation Home Remedies: अगर आप भी त्योहारों में पकवानों का लुत्फ लेते-लेते कब्ज के शिकार हो जाते हैं तो यहां बताया नुस्खा आजमाकर देख लीजिए. एक कप गर्म दूध को बस इस एक चीज में मिलाकर पीने पर कब्ज से मिल जाएगा छुटकारा.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Milk For Constipation: इस तरह दूर होगी कब्ज की दिक्कत.

Home Remedies: त्योहारों के दिनों में घर पर एक से बढ़कर एक पकवान बनाकर खाए जाते हैं और दुकानों से भी बहुत कुछ मंगवाया जाता है. ज्यादा तेल में तली-भुनी ये चीजें अक्सर ही कब्ज (Constipation) जैसी दिक्कतों का कारण बन जाती हैं. कब्ज ऐसी दिक्कत है जिसमें व्यक्ति को मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है. व्यक्ति कई-कई दिनों तक बाथरूम में बैठा रह जाता है लेकिन पेट साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रात के समय एक कप दूध में किस चीज को डालकर पीने पर कब्ज से राहत मिल जाती है. साथ ही कुछ और नुस्खे भी आपके काम आएंगे. 

त्योहारों में पकवानों से नहीं बिगड़ेगी तबीयत, पिएं आयुर्वेदिक डॉक्टर की बताई जड़ी-बूटियों वाली चाय 

दिवाली पर कब्ज के घरेलू उपाय | Constipation Home Remedies On Diwali 

दूध और घी 

रात के समय एक कप गर्म पानी में एक चम्मच घी डालकर पीने पर कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. घी और दूध (Ghee Milk) लैक्सेटिव के अच्छे स्त्रोत होते हैं और इनके सेवन से आंतों से मल आसानी से निकलने लगता है. रात के समय इस तरह दूध पीने पर अगली सुबह पेट आसानी से साफ हो सकता है. 

दही और अलसी के बीज 

एक कटोरी दूध में अलसी के भुने हुए बीज डालकर खाने पर भी कब्ज से राहत मिल सकती है. दही से पेट को प्रोबायोटिक्स मिलते हैं तो अलसी के बीजों से फाइबर की भरपूर मात्रा मिल जाती है. 

Advertisement
आंवले का जूस 

एक गिलास पानी में 30 एमएल तक आंवले का जूस (Amla Juice) मिलाकर पीने पर पाचन बेहतर होता है और कब्ज से राहत मिल जाती है. कब्ज की दिक्कत से छुटकारा पाने के फायदेमंद नुस्खों में से एक है आंवले का रस. 

Advertisement
फाइबर से भरपूर फल 

मल में भार लाने के लिए फाइबर का सेवन किया जा सकता है. फाइबर से भरपूर फूड्स कब्ज की दिक्कत से राहत दिलाते हैं. सेब, अमरूद और नाशपाती वगैरह खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में फाइबर मिल जाता है. 

Advertisement
पिएं भरपूर पानी 

कब्ज की दिक्कत कई बार डिहाइड्रेशन के कारण भी होती है. ऐसे मे पानी पीते रहना फायदेमंद साबित होता है. सादा पानी ही नहीं बल्कि नींबू पानी और फलों या सब्जियों का जूस पीने पर भी कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article