बारिश में घर में आ जाती है छछूंदर? बस रख दें क‍िचन में मौजूद यह हरी चीज, फ‍िर कभी घुसेगी नहीं

Chuchundar Bhagane Ke Upay: यहां हम आपको एक बेहद आसान टिप बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना मारे चूहों और छछूंदर को घर से बाहर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना मारे कैसे भगाएं चूहे-छछूंदर?

Chuchundar Bhagane Ke Upay: बारिश का मौसम जहां एक तरफ सुकून और ठंडक लेकर आता है, तो दूसरी तरफ इस मौसम में कई तरह की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. खासकर इस मौसम में घर में अनचाहे मेहमानों का आंतक काफी बढ़ जाता है. ऐसे ही मेहमान हैं चूहे और छछूंदर. मानसून में घर के अंदर चूहें और छछूंदर आ जाते हैं, जो न केवल बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं, बल्कि घर के अंदर छिपकर वायरिंग, कपड़ों को कुतरकर भी नुकसान करने लगते हैं. अब, अगर आपके घर में भी इन बिना बुलाए मेहमानों का आंतक बढ़ गया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको एक बेहद आसान टिप बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना मारे चूहों और छछूंदर को घर से बाहर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

बच्चों को बादाम किस उम्र से देना चाहिए? डॉक्टर ने बताया Dry Fruits खिलाते हुए कभी नहीं करें ये बड़ी गलती

बड़े काम आएंगे ये हरे पत्ते 

अगर आप बिना किसी जहरीले कैमिकल के चूहे और छछूंदर का सफाया करना चाहते हैं, तो पुदीने की पत्तियां (Mint) आपके बड़े काम आ सकती हैं. बता दें कि पुदीने के पत्तों की तेज गंध छछूंदरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. छछूंदरों में सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है और पुदीने की तेज गंध उनके लिए असहज हो जाती है. ऐसे में छछूंदर और चूहे भगाने के लिए आप इन हरे पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल?
  • इसके लिए आप पुदीने की ताजी पत्तियों को घर के कोने-कोने में रख सकते हैं.  
  • इससे अलग और बेहतर असर के लिए इन पत्तों को पानी में उबालकर, एक स्प्रे बोतल में भर लें.
  • आप इस स्प्रे को हर थोड़े समय में घर में, खासकर चूहों और छछूंदरों के बिल में छिड़क सकते हैं. इससे वे खुद ही घर से बाहर हो जाएंगे.
इन बातों का भी रखें ध्यान
  • इस नुस्खे से अलग घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें, खासकर बारिश के समय सफाई में कोई लापरवाही न बरतें.
  • खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें.
  • कूड़ेदान को हमेशा बंद रखें.
  • इन सब से अलग दरवाजों और खिड़कियों के आसपास जाली लगवाएं, ताकि छछूंदरों को घर के अंदर आने का रास्ता न मिले. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला
Topics mentioned in this article