बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह पाना है फिगर? तो जानिए 4 जरूरी चीजें उनकी वेट लॉस जर्नी की

Celebrity weight loss tips : आज आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं जिससे आपको एक अच्छा टोन्ड फिगर मिल जाएगा. लेकिन शर्त है ये है कि आपको उनकी जैसी रूटीन को मिस नहीं करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karina Kapoor khan ने अपने वजन को कम करने के लिए डाइट को बिल्कुल सिंपल रखा है.

Weight loss tips : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह सुंदर और अट्रैक्टिव फिगर पाने के लिए आपको उनकी वेट लॉस रूटीन (b town weight loss journey) के बारे में जानना होगा. आखिर वो ऐसा क्या करती हैं, जिनसे उनके शरीर में फैट का नामो निसां नहीं होता है. आगे आज आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं जिससे आपको एक अच्छा टोन्ड फिगर मिल जाएगा. लेकिन शर्त है ये है कि आपको उनकी जैसी रूटीन को मिस नहीं करना होगा. 

कैसे पाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह फिगर

करीना कपूर

सबसे पहले बात करते हैं बी टाउन की सबसे फिटेड हीरोइन में से एक बेबो करीना के बारे में जिन्होंने दो बच्चों की मां बनने के बाद अपने वजन को कम करने के लिए डाइट को बिल्कुल सिंपल रखा है. अपनी डाइट में एक चम्मच घी अच्छे फैट के लिए जरूर खाती हैं. इसके अलावा योगा और जिम रूटीन में फॉलो करती हैं जिससे उनका फिंगर मेंटेन रहता है.

बाल के झड़ने, टूटने और दो मुंहे से आ चुकी हैं तंग, अपना लीजिए एक्सपर्ट के बताए गए ये Hair Growth Hacks

Advertisement
मलाइका अरोड़ा

फिटनेस की बात हो उसमें मलाइका का नाम ना लिया जाए तो ये सरासर ना इंसाफी है. पैपराजी के कैमरों की नजर इन दिनों मलाइका के पीछे ही घूमती हैं. वो सबसे ज्यादा जिम के अंदर और बाहर जाते ही कैप्चर की जाती हैं. यहां तक कि मलाइका अपने इंस्टा पर भी अपने फिटनेस टिप्स रील और वीडियो के माध्यम से फैंस से साझा करती रहती हैं. मलाइका अपने दिन की शुरूआत एक गिलास गुनगुने पानी में शहद और नींबू मिलाकर पीने के साथ करती हैं. वह अपनी वेट लॉस जर्नी में हाइड्रेट रहने को सबसे ज्यादा तवज्जो देती हैं. इसके अलावा वो घर का पका खाना पसंद करती हैं. इस तरीके से वो अपने वजन को मेंटेन रखती हैं.

Advertisement

आलिया भट्ट

अब बात करते हैं अदाकारी में अपने झंडे गाड़ चुकी और हाल ही में एक बेटी की मां बनी आलिया भट्ट की. जिन्होंने अपने वजन को घटाने के लिए इंटरमिटेंट डाइट को फॉलो किया और साथ ही वेजिटेरियन फूड को डाइट में लेती हैं. इस तरीके से उन्होंने पोस्ट प्रेगनेंसी अपने वजन को घटाया.

Advertisement

दीपिका पादुकोण 

वहीं, डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण बी टाउन की सबसे प्रिटी गर्ल हैं. उन्होंने अपने वजन को मेंटेन करने के लिए हर दो घंटे में कुछ ना कुछ खाती हैं. साथ ही वह अपनी डाइट में फल को जगह जरूर देती हैं. तो इस तरीके से इन टॉप सेलिब्रिटी ने अपने वजन को घटाया. तो अब से आप इनकी डाइट को फॉलो करके खुद को फिट और अट्रैक्टिव बना सकती हैं.  

Advertisement

न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article