30 की उम्र में सिर के सारे बाल गए हैं पक, काले बालों के लिए लगाना पड़ रहा है डाई, तो अब से अपनाएं ये 3 आसान नुस्खा

आपके घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिससे आपके असमय सफेद बाल काले हो सकते हैं. आज हम उन्हीं नुस्खों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kale balon ke lie nuskha: यह तरीका भी ग्रे हेयर को काला करने में मदद करता है.

Remedy for white hair : अमूमन लोग बालों को काला करने के लिए  केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जो मुश्किल से हमारे बाल को 30 दिन तक काला रखते हैं. उसके बाद दोबारा से बालों को रंगना पड़ता है. इससे बाल की गुणवत्ता खराब होने लगती है. जबकि आपके घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिससे आपके असमय सफेद बाल (remedy for white hair) काले हो सकते हैं. आज हम उन्हीं नुस्खों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं. 

खांसी और बुखार से हो गए हैं तंग तो इस काढ़े से करें ठीक, झट से गले को मिलेगा आराम

बालों को काला करने के नुस्खे - Tips to darken hair

रोगन बादाम से बालों का मसाज करना भी आपकी हेयर ग्रोथ को बेहतर कर सकता है. इसके लिए आपको दही में एलोवेरा जैल, शहद और रोगन तेल मिक्स कर लीजिए फिर स्कैल्प की मालिश करिए. यह बालों की रूसी कम करने में मदद करता है. यह पेस्ट आपके बालों में जादू की तरह काम करेगा. 

बालों को काला करने में आपकी मदद आंवला भी कर सकता है. आप आंवले की चटनी या फिर कैंडी का सेवन कर सकते हैं. सफेद बाल को काला करने के लिए आप सूखे आंवले को पीसकर बालों में लगा सकते हैं. यह भी असरदार नुस्खा है. 

घी का सेवन भी आपकी हेयर ग्रोथ को बेहतर कर सकता है. यह बालों को भरपूर पोषण देता है और उनका नैचुरल रंग बरकरार रखता है. इसके अलावा आप आंवला और रीठा शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका भी ग्रे हेयर को काला करने में मदद करता है. आप इस शैंपू से सप्ताह में 1 से 2 बार हेयर वॉश कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article