ऑफिस के लिए तैयार होते समय ये 5 फैशन हैक्स आएंगे काम, आपके Office Looks के ही फैन हो जाएंगे लोग 

Office Outfit Ideas: ऑफिस में भी अपने फैशन और स्टाइल को एलिगेंट तरीके से बरकरार रखने के लिए ये फैशन हैक्स आपके काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Office Looks: इन टिप्स से आपके वर्क आउटफिट्स भी दिखेंगे खूबसूरत. 

Office Looks: जिस तरह तैयार होकर आप अपने दोस्तों से मिलने जाती हैं या घूमने के लिए निकलती हैं, उतनी ही स्टाइलिश (Stylish) ऑफिस में भी लग सकती हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्लानिंग या स्टाइलिश ड्रेसेस की भी जरूरत नहीं है बल्कि कुछ सिंपल फैशन हैक्स (Fashion Hacks) ही आपके लिए बड़े काम के साबित होंगे. किस कलर के साथ कौनसा अच्छा लगता है, किस ट्राउजर पर कैसा टॉप जंचेगा और एक्सेसरीज कैसे कैरी करनी है जैसी आम सी बातों का ध्यान रखकर भी आप अपनी फैशन गेम स्ट्रॉंग कर सकती हैं. 

Weight Loss की इन गलतियों के कारण वजन घटाने में होती है दिक्कत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 6 Mistakes

ऑफिस में स्टाइलिश लगने के टिप्स | Tips To Look Stylish In Office 

थ्री कलर रूल 

इसमें आपको अपने पूरे लुक में सिर्फ 3 रंगों को चुनना होता है. बहुत ज्यादा रंगों वाले आउटफिट्स ऑफिस में क्या बाहर भी बेढंगे लग सकते हैं, इसलिए उन आउटफिट्स को चुनें जो थ्री कलर रूल (Three Color Rule) पर बेस्ड हों. उदाहरण के तौर पर आपका ट्राउजर अगर ब्लैक है तो आप बेज और ब्राउन कलर का टॉप और ब्लेजर चुन सकती हैं, साथ ही जूते और बैग भी ब्लैक, ब्राउन या बेज ही चुनें. इन तीन रंगों के अलावा कोई चौथा रंग आपके आउटफिट में ना नजर आए. इससे आप कही ज्यादा वेल ड्रेस्ड नजर आएंगी. 

70X30 रूल 

इस 70X30 रूल में आपको अपने ट्राउजर को 70 परसेंट तक रखना होता है यानी वह हाई वेस्ट हो और अपने टॉप को 30 परसेंट जो आप ट्राउजर में टक करके पहनें. इससे आप लंबी भी नजर आएंगी और आपका लुक ज्यादा अट्रेक्टिव भी दिखेगा. 

मिनिमल एक्सेसरीज 


ऑफिस में कभी भी बहुत ज्यादा एक्सेसरीज पहनने या अपने लुक को ओवर एक्सेसराइज्ड करने से आप एलिगेंट (Elegant) नहीं लगेंगी. ऑफिस के लिए मिनिमल या छोटे इयरिंग्स, नेकलेस या फिर ब्रेसलेट ही अच्छे लगते हैं. वहीं, सब चीजों को साथ में ना पहनें बल्कि आउटफिट के अनुसार एक वक्त पर एक ही एक्सेसरी कैरी करें. ऑफिस के लिए टोट बैग्स भी अच्छे लगते हैं और सिल्वर या गोल्डन घड़ी भी. 

फुटवियर 

ऑफिस के लिए आमतौर पर खुले पंजो वाले फुटवियर (Footwear) अच्छे नहीं लगते बल्कि बंद पंजों वाले पंप्स या म्यूल्स पहने जा सकते हैं. वहीं, आप अपने कंफर्ट के अनुसार फ्लैट्स या हील्स वाले फुटवियर चुन सकती हैं. 

Advertisement

प्रिंट्स का रखें ध्यान 


ऑफिस के लिए आप जो आउटफिट्स (Office Outfits) चुनती हैं उनमें बहुत ज्यादा या अलग-अलग प्रिंट्स को पहनने से पहले ध्यान दें. कई प्रिंट्स ऑफिशियल लुक के लिए अच्छे नहीं होते. आप सटल प्रिंट्स को कैरी कर सकती हैं. जैसे प्लेन स्कर्ट या पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट और प्रिंटेड ट्राउजर के साथ प्लेन टॉप. 

बालों को घना और मजबूत बनाती हैं रसोई की ये 4 चीजें, Hair Care का आज से ही बना लीजिए इन्हें हिस्सा

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं
Topics mentioned in this article