बालों को घर पर ऐसे करें केरेटिन, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हम यहां पर आपको घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे घर पर केरेटिन कर सकती हैं.इससे आपके बाल शिल्की और शाइनी होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वहीं, आप बालों को गरम तेल से चंपी करती हैं तो फिर आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

Keratin kaise karen : खान-पान में होने वाली गड़बड़ी या फिर बदलता मौसम बालों की नमी छिन लेता है. इससे बाल रूखे,बेजान और टूटने लग जाते हैं. ऐसे में लोग बालों की स्मूदिंग और केरेटिन कराते हैं, जो कि एक महंगा हेयर ट्रीटमेंट है. इतना ही नहीं कई बार केरेटिन कराने से बाल की परेशानी और बढ़ जाती है. इसलिए हम यहां पर आपको घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप घर पर केरेटिन कर सकती हैं. इससे बाल शिल्की और शाइनी होंगे. 

डार्क सर्कल के कारण : इस विटामिन की कमी से पड़ जाते हैं आंखों के नीचे काले घेरे

घर पर कैसे करें केरेटिन

घर पर करें प्रेसिंग

अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो फिर आप हेयर स्ट्रेटनर से बालों को सीधा कर सकती हैं. आप स्ट्रेटनर थर्मोप्रोटेक्ट वाला यूज करें. 

गरम तेल से चंपी

वहीं, आप बालों को गरम तेल से चंपी करती हैं तो फिर आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. आप बालों को बादाम, जैतून या फिर नारियल तेल से मालिश कर सकती हैं.आप इन तेलों को मिक्स करके भी लगा सकती हैं.

हेयर मास्क अप्लाई करें

हफ्ते में एकबार हेयर मास्क जरूर अप्लाई करें. आप पैराबीन और सल्फेट फ्री मास्क अप्लाई कर सकती हैं. दही, केला, शहद, कैस्टर ऑयल में एलोवेरा जैल मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगा लीजिए. फिर आधे घंटे बाद हेयरवॉश कर लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article