दिवाली में घर की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स, ज्यादा मेहनत करने और थकावट से जाएंगी बच

festive season cleaning : दिवाली की सफाई में कई दिन लग जाते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे सफाई बहुत आराम से हो जाएगी और थकावट भी महसूस नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Diwali की सफाई को आप सेक्शन में बांट लीजिए इससे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी.

Diwali cleaning tips : त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. 26 सितंबर से नवरात्रि जो 4 अक्टूबर तक रहेगी. फिर 5 अक्टूबर को दशहरा और उसके बाद 24 अक्टूबर को दिवाली. ऐसे में गृहणियों ने अभी से कमर कस ली है घर की साफ सफाई (festive cleaning tips) के लिए. दिवाली की सफाई में कई दिन लग जाते हैं. इसमें सफाई करना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि यह पर्व देवी लक्ष्मी का है जिसे साफ सफाई बहुत पसंद है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे सफाई बहुत आराम से हो जाएगी और थकावट भी महसूस नहीं होगी.

दिवाली की सफाई के टिप्स

- दिवाली की सफाई में आते हैं सबसे पहले मकड़ी के जाले जिसको साफ करने के लिए आपको एक बड़े कटोरे में ब्लीच पाउडर घोलकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए. इससे जहां जहां मकड़ी के जालें उन्हें साफ कर दीजिए. यह बहुत आसान तरीका है.

- इसके अलावा मकड़ी के जाले निकालने के और तरीके हैं. आपको एक स्प्रे बॉटल में नारियल का तेल और सिरका मिला लेना है फिर उसे जालों वाली जगह पर मार देना है, फिर देखिए कैसे जाले तुरंत साफ हो जाते हैं.

- तीसरी बात आप घर की सफाई एक दिन ही ना साफ करने की सोचें . आप सेक्शन में घर की सफाई का बांट लीजिए. जैसे एक दिन आप किचन के डिब्बे साफ कर लें. फिर फर्श साफ करें. सबसे लास्ट में आप पूजा घर को साफ कीजिए.

- घर की सफाई करते समय आप अपने फेस को अच्छे ढंग से कवर कर लीजिए ताकि आपकी स्किन धूल से खराब ना हो और ना ही उनपर रैशेज आए. इसके अलावा आप ग्लवस हाथ में लगाकर सफाई करें. 

- एक दिन आप घर के उन सारे सामानों को इकठ्ठा कर लीजिए जिन्हे कबाड़ी वाले को देना है. सारे रद्दी अखबार को भी निकालकर बाहर कर लीजिए इससे सफाई आसान हो जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात घंटे तक हुई पूछताछ

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?