Fatty Liver से बचना है तो ऐसे खाएं हल्दी, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया जबरदस्त नुस्खा

How To Detox Fatty Liver: अगर आप भी फैटी लिवर से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का बताया यह नुस्खा लिवर को डिटॉक्स करता है. आप भी आसानी से इस उपाय को आजमा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How Can I Remove Fat From My Liver: फैटी लिवर की दिक्कत को दूर करने में असर दिखाएगा यह नुस्खा.

Fatty Liver Diet: फैटी लिवर डिजीज कॉमन है और काफी गंभीर समस्या भी है. आयुर्वेद और यूनानी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. सलीम जैदी ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि फैटी लिवर से किस तरह बचा जा सकता है. एक्सपर्ट ने कहा फैटी लिवर डिजीज  (Fatty Liver Disease) एक ऐसी कंडीशन है जिसमें आपके लिवर में एक्सेस फैट इकट्ठा होने लगता है. इस दिक्कत का समय रहते ट्रीटमेंट ना किया जाए तो आगे चलकर यह कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बन जाती है. फैटी लिवर की वजह से परेशानी लिवर इंफेक्शन, फाइबरोसिस और सिरोसिस जैसे परमानेंट लिवर डैमेज तक पहुंच सकती है. इसीलिए इसे शुरुआत में ही ट्रीट करना बेहद जरूरी है. आइए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. सलीम जैदी से ही जानते हैं किस तरह हल्दी (Turmeric) के इस्तेमाल से फैटी लिवर की दिक्कत दूर की जा सकती है.

मॉनसून में मिलने वाली यह एक सब्जी खून को करती है साफ, एक्सपर्ट ने बताए रोजाना इस पत्तेदार वेजीटेबल को खाने के फायदे

फैटी लिवर के लिए कैसे खाएं हल्दी | Turmeric For Fatty Liver

एक्सपर्ट का कहना है एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो फैटी लिवर की दिक्कत दूर करने में कमाल का असर दिखाती है. यह जड़ी-बूटी है औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी. फैटी लिवर को दूर करने के लिए इस खास तरह की हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही हल्दी को एक पावरफुल हीलिंग एजेंट मानते हैं. हल्दी में जितने भी गुण होते हैं वो करक्यूमिन कंपाउंड पर डिपेंड करते हैं. करक्यूमिन से हल्दी को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं.

Advertisement

फैटी लिवर के सेवन के लिए आपको लकड़डोंग हल्दी (Lakadong Turmeric) की जरूरत होगी. आप इस हल्दी वाला दूध पी सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक गिलास दूध लेकर उसमें आधा चम्मच लकड़डोंग हल्दी ( (Lakadong Haldi) और स्वाद के लिए थोड़ा सा शहद या मिश्री डालकर उबालें. इस गोल्डन मिल्क को रोजाना रात में सोने से पहले पी लें. इससे ना सिर्फ लिवर डिटॉक्स होगा बल्कि बेहतर नींद भी आएगी.

Advertisement
हल्दी का काढ़ा

फैटी लिवर की दिक्कत दूर करने के लिए हल्दी का काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है. एक कप पानी में आधा चम्मच लकड़डोंग हल्दी और एक चम्मच कुटा हुआ अदरक डालकर उबाल लें. इसे 5 से 7 मिनट तक पकाने के बाद छानें और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर सुबह-सुबह खाली पेट पी लें.

Advertisement
हल्दी का पेस्ट

सब्जी या दाल में हल्दी का पेस्ट डालकर खाया जा सकता है. जो लोग हल्दी वाला दूध या हल्दी का काढ़ा पसंद नहीं करते हैं वे इस तरह हल्दी का सेवन कर सकते हैं. लकड़डोंग हल्दी को पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार करें. इस हल्दी को आधा चम्मच सब्जी में डालकर खाया जा सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Syria War: News Anchor के पीछे गिरा बम! देखिए सीरिया पर इज़रायली हमले का LIVE Video