जिन लोगों की आईब्रो है बहुत पतली एलोवेरा जेल में इस तेल को मिलाकर करें मसाज, 1 महीने में हो जाएगी काली और घनी Eyebrow

Home remedies for eyebrow hair growth : आप इस घरेलू उपाय से अपनी पतली आईब्रो को घना और काला कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Home remedies : असल में एलोवेरा जैल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आइब्रो को पोषण देने में मदद करता है.

Eyebrow growth tips : कुछ लड़कियां व महिलाएं अपनी पतली आईब्रो को लेकर बहुत परेशान रहती हैं क्योंकि इसके चलते भौहों को एक अच्छी शेप नहीं मिल पाती है. वहीं, उम्र बढ़ने के साथ आईब्रो झड़ने लग जाती है, ऐसे में जिनकी पहले से ही पतली आइब्रो है उनको परेशानी होती है, लेकिन आप घरेलू उपाय (home remedy for eyebrow) से अपनी हल्की आईब्रो को घना और काला कर सकती हैं. हम आपको यहां पर एक ऐसे तेल (oil for eyebrow hair growth) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके भौहों की बनावट को सही कर सकता है.

डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है यह पहाड़ी सब्जी, इस तरह खाएंगे तो शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

कैसे करें आइब्रो को घना और काला

- आपको आइब्रो काला और घना करने के लिए एलोवेरा जेल में दो बूंद कैस्टर ऑयल मिलाकर रोज रात में 5 मिनट की मालिश दीजिए. इससे आपकी पतली आईब्रो मोटी और काली हो जाएगी. 

एलोवेरा जेल आइब्रो में लगाने के फायदे

- असल में एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आइब्रो को पोषण देने में मदद करता है. इससे स्किन डीप क्लीन होती है. साथ ही आइब्रो में नमी बनाए रखने का भी काम करता है.

आइब्रो में कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे

- आपको बता दें कि कैस्टर ऑयल आइब्रो को थिक करने में मदद करता है. साथ ही यह आइब्रो को मॉइश्चराइज करता है. इससे भी आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होती है. 

हल्दी वाला नुस्खा

- यह नुस्खा भी आपकी पतली आइब्रो को मोटा करने में कारगर साबित हो सकता है. आपको 2 चुटकी हल्दी लेनी है उसमें एलोवेरा जेल, कॉफी पाउडर अच्छे से मिक्स करके आईब्रोज पर लगा लेना है. फिर 10 मिनट लगाकर छोड़ देना है. इसके बाद पानी से अच्छे साफ कर लीजिए. यह नुस्खा भी आपके आइब्रो की ग्रोथ को अच्छा करता है. 

- वहीं, आप वैसलीन से भी अपनी अइब्रो की ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं. बस आपको रोज सोने से पहले इससे भौहों को मसाज देना है. ऐसा आप 1 महीने कर लेती हैं तो जल्दी ही यह घनी और काली हो जाएंगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया