सोशल मीडिया पर छाया Ghibli-Style, जानें क्या है ये और झिबली फोटो मिनटों में यूं बनाएं

सोशल मीडिया की दुनिया में इस वक्त Studio Ghibli-Style फोटोज जबरदस्त ट्रेंड में बने हुए हैं. ऐसे में यहां हम आपको फ्री में इन तस्वीरों को बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं फ्री में कैसे बनाएं Studio Ghibli-Style Photos

Studio Ghibli-Style, अब तक तो आपने इसके बारे में सुन ही लिया होगा. सोशल मीडिया पर Studio Ghibli इस वक्त जबरदस्त ट्रेंड में बना हुआ है. दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अलग-अलग फोटोज को Ghibli स्टाइल में बनाकर शेयर कर रहे हैं. इसके लिए ज्यादातर लोग ChatGPT के पेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना पैसे दिए भी फ्री में अपनी Ghibli फोटोज बनाकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं? आइए जानते हैं फ्री में Studio Ghibli-Style फोटो बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरकी-

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये Studio Ghibli-Style फोटो है क्या?

Studio Ghibli जापान का एक मशहूर एनीमेशन स्टूडियो है. ये Spirited Away, My Neighbor Totoro और Howl's Moving Castle जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसमें किसी भी कैरेक्टर को खूबसूरत एनीमेशन स्टाइल में दिखाया जाता है. वहीं, इन एनीमेटेड फोटोज का हैंड-पेंटेड टेक्सचर और डिटेल्ड बैकग्राउंड होता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

तांबे के कलश में भरा पानी पीने के हैं कई फायदे, जान लेंगे तो भूल जाएंगे फ्रिज का ठंडा पानी

Advertisement

फ्री में कैसे बनाएं Studio Ghibli-Style?

स्टेप 1: ChatGPT खोलें

सबसे पहले, अपने ब्राउजर में ChatGPT खोलें और लॉग इन करें. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो साइन अप कर लें.

Advertisement
स्टेप 2: इमेज जेनरेशन टूल चुनें

ChatGPT में इमेज जेनरेशन टूल पर टैप करें. यहां आपको + का साइन नजर आएगा.

स्टेप 3: सही प्रॉम्प्ट लिखें

अब, आपको जिस तरह की फोटो चाहिए, उसकी एकदम डीटेल और सही कमांड डालें. 

स्टेप 4: इमेज जनरेट करें

कमांड देने के बाद, ChatGPT कुछ सेकंड में आपकी इमेज तैयार कर देगा. जो इमेज बनी है, उसे सेव करने के लिए उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें.

Advertisement

वहीं, अगर आप अपनी खुद की फोटो को Ghibli स्टाइल में बदलना चाहते हैं, तो आप फ्री में ChatGPT की मदद से केवल तीन फोटो बना सकते हैं. हालांकि, ये प्रोसेस भी ज्यादातर लोगों के साथ काम नहीं कर रहा है. ऐसे में इससे अलग आप कुछ अन्य एप्स की मदद ले सकते हैं. जैसे- एलन मस्क का Grok AI पर फ्री में झिबली स्टाइल फोटोज बनाई जा सकती हैं. इससे अलग आप X ऐप पर दिखाई दे रहे Grok ऑप्शन से भी ये तस्वीर बना सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Bill पर Kiren Rijiju का Congress पर कड़ा प्रहार किया | News Headquarter