पानी की बॉटल अगर हो जाए गंदी तो ऐसे करें उसकी सफाई, तरीका है बेहद आसान

Cleaning tips : रेग्यूलर इस्तेमाल होने का कारण बॉटल के निचले हिस्से में गंदगी जम जाती है, लेकिन बॉटल पतली होती है, जिसके चलते उसकी सफाई करने में थोड़ी मुश्किल होती है, इसलिए आज हम आपको इस लेख में कुछ क्लीनिंग टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से पानी की बॉटल साफ कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
cleaning tips : आप विनेगर (vinegar) की भी सहायता ले सकते हैं इसको साफ करने में. 

Cleaning tips : गर्मी के मौसम एक चीज जो हमेशा बाहर जाते समय हमारे साथ होती है और वो है पानी की बॉटल, क्योंकि इस मौसम में धूप इतनी तेज होती है कि शरीर से पसीना बहुत निकलता है, जिसके कारण बॉडी का वाटर लेवल लो हो जाता है, जिसके चलते डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, इसलिए लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी की बॉटल हमेशा अपने साथ रखते हैं. ऐसे में रेग्यूलर इस्तेमाल होने का कारण बॉटल के निचले हिस्से में गंदगी जम जाती है, लेकिन बॉटल पतली होती है, जिसके चलते उसकी सफाई करने में थोड़ी मुश्किल होती है, इसलिए आज हम आपको इस लेख में कुछ क्लीनिंग टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से पानी की बॉटल साफ कर सकते हैं.

Home remedy : यहां जानिए अजवाइन और काली मिर्च को साथ में खाने से कितने फायदे मिलते हैं

ऐसे करें पानी की बॉटल साफ

अगर आप पानी की बॉटल साफ करना चाहती हैं तो फिर आप एक गिलास गरम पानी में कुछ ड्रॉप डिश वॉशर लिक्विड सोप मिलाकर बॉटल में डाल दीजिए. फिर आप उसे शेक करें और 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद आप बॉटल साफ करने वाले ब्रश की मदद से सीसी को साफ कर लीजिए रगड़कर. फिर आप बॉटल की ढ़क्कन को भी साफ कर लीजिए ब्रश की मदद से. इसके बाद साफ पानी डालकर सारी गंदगी बाहर निकाल लीजिए. फिर दोबारा से गरम पानी डालकर पूरी बॉटल को धो लीजिए. इससे बॉटल में जमी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और जर्म भी मर जाएंगे. अब आप बॉटल को धूप में रखकर सूखा लीजिए. 

Advertisement

आप बॉटल को ब्लीच डालकर भी धो सकते हैं. आप बॉटल में पानी और ब्लीच डालकर शेक कर लीजिए. फिर पूरी रात उसे छोड़ दें. अब आप सुबह में ब्रश की मदद से बॉटल को रगड़कर साफ कर लीजिए. इससे वह अच्छे से साफ हो जाएगा. आप विनेगर की भी सहायता ले सकते हैं इसको साफ करने में. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story