tiles Cleaning tips : इन आसान तरीकों से साफ करें बाथरूम की Tiles पर जमी गंदगी को, यहां जानिए टिप्स

Tiles cleaning tips : हम आपको यहां पर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके सहारे आप बाथरूम की टाइल्स पर जमी जिद्दी गंदगी को आसानी से साफ कर लेंगी. इसके लिए आपको रगड़ने और घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
t

Bathroom cleaning tips : गंदा बाथरूम किसी को अच्छा नहीं लगता है. लेकिन उसे साफ करने का मन नहीं करता है क्योंकि लगता है कौन इतनी मेहनत करे. बस हम नार्मल सफाई करके छोड़ देते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके सहारे आप बाथरूम की टाइल्स (tiles cleaning hacks) पर जमी जिद्दी गंदगी को आसानी से साफ कर लेंगी. इसके लिए आपको रगड़ने और घिसने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं

कैसे करें टाइल्स को साफ | how to clean tiles

  • आपको टाइल्स को साफ करने के लिए लेना है नींबू का छिलका 15 से 20 और उसमें मिला देना है नमक फिर उसे एक मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेना है उसके बाद एक खराब कटोरी में पेस्ट निकालकर रख लेना है उसके बाद उसमें थोड़ी सी हार्पिक मिला लेना है. इसके बाद मिश्रण को पूरी टाइल्स पर लगाकर कुछ देर छोड़ देना है. फिर आपको इसे बरतन धोने वाले स्क्रबर से साफ कर देना है रगड़कर. इससे आपकी टाइल्स बिल्कुल चमचमा जाएगी. 

  • इसके अलावा आप नींबू के छिलके से आयरन के तवे को भी साफ कर सकती हैं. आपको बस एक नींबू का छिलका और रस तवे पर फैला देना है उसके बाद ऊपर से नमक और मीठा सोडा मिला लेना है. फिर मिट्टी के दिए से इसे रगड़-रगड़कर साफ कर लेना है. आप पाएंगी तवा बिल्कुल चमक सा गया है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: हरियाणा में BJP का सत्ता से 'एग्जिट', Congress की वापसी
Topics mentioned in this article