मॉइश्चराइजर खरीदने से पहले जानिए अपना स्किन टाइप, नहीं तो चेहरे हो सकता है खराब

How to care skin : स्किन टाइप पता न होने के कारण आप गलत क्रीम फेस पर लगा लेते हैं, जो आपके चेहरे को नुकसान पहुंचाती है. आज इस लेख में हम आपको स्किन टाइप के हिसाब से कैसा क्रीम फेस पर लगाना चाहिए, इसके बारे में जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बहुत शुष्क त्वचा (dry skin) को वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर से लाभ नहीं होगा.

Winter Skin Care Tips : एक अच्छी स्किन केयर रूटीन (skin care tips)  सूरज से आने वाली पराबैंगनी (यूवी- ultra violet rays) किरणों से बचाने का काम करती है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने चेहरे पर सही चीजें लगा रहे हैं, अपनी त्वचा के प्रकार को जानना जरूरी है. क्योंकि स्किन टाइप पता न होने के कारण आप गलत क्रीम फेस पर लगा लेते हैं जो आपके चेहरे को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में आज इस लेख में हम आपको स्किन टाइप के हिसाब से कैसा क्रीम फेस पर लगाना चाहिए, इसके बारे में जानते हैं... 

मेथी दानों को 3 तरह से खाएंगी तो आपका फिगर भी हो सकता है मॉडल जैसा

स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर 

  1. बहुत शुष्क त्वचा (dry skin) को वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर से लाभ नहीं होगा. इसलिए ड्राई स्किन को ज्यादा से ज्यादा नमी सोखने के लिए हैवी मॉइस्चराइज़र की जरूरत होगी.
  2. वहीं, आपके चेहरे पर ऑयल (oily skin) ज्यादा रहता है तो फिर आप वॉटर बेस्ड (water based product) मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे पर ऑयल को कंट्रोल करेगा. 
  3. वहीं, सेंसिटिव स्किन वाले अपने फेस पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उनके लिए लाभकारी है. 
  4. इसके अलावा नॉर्मल स्किन (normal skin) वाले हल्के पानी और ऑयल बेस्ड क्रीम (oil based cream) को अप्लाई कर सकते हैं.  

स्किन केयर में इन बातों का भी रखें ध्यान

  • खुद को धूप से बचाएं, धूम्रपान न करें, अपनी त्वचा का जेंटली मॉइश्चराइज करें, स्वस्थ आहार खाएं और स्ट्रेस लेने से बचें.

कैसे जानें स्किन टाइप

  • अगर आप अपनी त्वचा के प्रकार के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो आप एक आसान परीक्षण कर सकते हैं. इसके लिए बस कुछ टिशू पेपर और कुछ मिनट का समय चाहिए. अपने चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर पेपर को डैब करिए, आप अपनी त्वचा के प्रकार का पता लगा सकते हैं, इस आधार पर कि पेपर ने कितना तेल सोखा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां