Fashion: सभी लड़कियां चाहती हैं कि वे खूबसूरत नजर आएं, जो कुछ पहने वो फैशनेबल हो और लोग उन्हें स्टाइलिश कहें. लेकिन, चाहे कपड़ों पर कितने ही पैसे खर्च कर दिए जाएं लेकिन अगर कुछ अपने बॉडी टाइप (Body Type) के अनुसार ना खरीदा जाए तो चाहे कितना ही महंगा कपड़ा हो लेकिन पहनने के बाद अच्छा नहीं लगता है. वहीं, बहुत से ऐसे भी कपड़े हैं जिन्हें सही तरह से एक्सरसराइज करना जरूरी होता है. अगर आपको भी यह समझने में दिक्कत होती है कि अपने बॉडी टाइप के अनुसार किस तरह के कपड़े चुनने हैं और आउटफिट को कैसे स्टाइल करना है तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां जानिए लेटेस्ट स्टाइल से जुड़े बेहतरीन टिप्स.
Cannes 2025: कांस में साड़ी लुक्स में नजर आईं एक्ट्रेसेस, यहां देखें बेस्ट इंडियन लुक्स
बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें पैंट्स । How To Choose Pants According To Body Type
- अपने बॉडी शेप के अनुसार पैंट्स लेने से पहले अपना बॉडी टाइप पहचानना जरूरी है. आवरग्लास वो शेप है जिसमें कमर पतली होती है लेकिन बस्ट और हिप्स बड़े होते हैं और बराबर होते हैं. इस शेप पर फिटेड हाई वेस्ट जींस या पैंट्स अच्छी लगती हैं. इससे वेस्ट पर पूरा ध्यान जाता है. आवरग्लास शेप (Hourglass Shape) की लड़कियों को बैगी और स्ट्रेट कट पैंट्स नहीं पहननी चाहिए.
- पियर शेप में हिप्स बस्ट से ज्यादा बड़ी होती है और वेस्ट कम होती है. पियर शेप पर ए लाइन स्कर्ट्स, ब्राइट टॉप्स और फिटेड पैंट्स अच्छी लगती हैं. इस शेप की लड़कियों को स्किनी जींस और बहुद ज्यादा ढीले टॉप पहनने से परहेज करना चाहिए.
- एपल शेप (Apple Shape) में बस्ट एरिया बड़ा होता है, कंधे चौड़े होते हैं और वेस्ट पतली होती है. एंपायर वेस्ट वाली ड्रेसेस और स्किनी जींस इस शेप की लड़कियों पर अच्छी लगती हैं. इसके अलावा, स्टरचर्ड जैकेट्स ये लड़कियां पहन सकती हैं. इन्हें चिपकने वाले फैब्रिक से परहेज करना चाहिए. हाई वेस्ट पैंट्स भी इनपर अच्छी नहीं लगती हैं.
- रेक्टेंगल शेप में बस्ट और हिप्स बराबर होते हैं और वेस्ट पर हल्की डेफिनेशन होती है. इस शेप पर कर्व्स को हाइलाइट करने वाले पेपलम टॉप्स और स्ट्रेट लेग जींस अच्छी लगती हैं. इन्हें बॉक्सी और शेपलेस टॉप और ड्रेसेस पहनने से बचना चाहिए.
- इनवर्टेड ट्राइंगल शेप में शॉल्डर्स हिप्स से ज्यादा बाहर की तरफ निकले होते हैं, चौड़े होते हैं और वेस्ट डिफाइंड होती है. इस शेप की लड़कियों पर वाइड लेग पैंट्स अच्छी लगती हैं और फ्लोई फैब्रिक के कपड़े खूब फबते हैं. इन्हें हाई नेक टॉप और शॉल्डर पैड्स वाले टॉप नहीं पहनने चाहिए.
वाइड लेग जींस के साथ फ्लैट्स, स्पॉर्ट्स शूज, बूट्स या जूतियां ना पहनें. वाइड लेग जींस को हाई हील्स, ब्लॉक हील्स, फ्लैट्स लेकिन वन लाइन वाली सैंडल्स और स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
फ्लेयर्ड जींस पर बूट्स, प्लेटफॉर्म हील्स, स्पॉर्ट्स शूज और बहुत ज्यादा डिटेलिंग वाले फ्लैट्स अच्छे नहीं लगते हैं. इस तरह की जींस पर हील्स, स्नीकर्स, चेल्सी बूट्स और बेलीज स्टाइलिश नजर आती हैं.