Monsoon skin care : इन 5 तरीकों से बरसात के मौसम में स्किन को रख सकते हैं हेल्दी और शाइनी

Oily skin care : आपकी त्वचा को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए मानसून में सही ऑयली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है. यहां पर बरसात के मौसम में तैलीय त्वचा से निपटने के लिए कुछ सुझाव और घरेलू उपचार बताए जा रहे हैं जिसे आप अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गर्म पानी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेगा जिससे स्किन रिलेटेड (skin problem) परेशानिया नहीं होंगी.

Skin care in rainy season : बारिश के मौसम का स्वागत तो गर्मजोशी से होता है, लेकिन बढ़ती नमी के कारण यह अपने साथ त्वचा संबंधी (skin problem) कई समस्याएं भी लेकर आता है. इस मौसम में त्वचा तैलीय हो जाती है जो मुंहासे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स को जन्म देती है. परेशानी तब और बढ़ जाती है जब आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है, तो मानसून के दौरान यह और भी खराब हो सकती है. ऐसे में आपकी त्वचा को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए मानसून में सही ऑयली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है. यहां पर बरसात के मौसम में तैलीय त्वचा से निपटने के लिए कुछ सुझाव और घरेलू उपचार बताए जा रहे हैं जिसे आप अपना सकते हैं.

कैसे करें बरसात के मौसम में स्किन केयर

गरम पानी से चेहरा धोएं- बरसात के मौसम में चेहरे को गुनगुने पानी से धोने से मदद मिलेगी. गर्म पानी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेगा जिससे स्किन रिलेटेड परेशानिया नहीं होंगी. इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और शाइनी बनी रहेगी.

मॉइस्चराइज करें स्किन- रात में आप स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करके सोएं. रात वह समय होता है जब आपकी स्किन को अच्छे से रिपेयर होती है. आप रात में एक लाइट मॉइश्चराइजर से स्किन को मसाज दीजिए. इससे चेहरे पर झुर्रियां (wrinkles) और फाइन लाइन (fine line) नजर नहीं आएंगी.

Advertisement

बरसात होते ही कीट पतंगे करने लगते हैं परेशान, तो अब से अपनाएं ये आसान उपाय

एक्सफोलिएट करें- स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी होता है. इससे आपके ओपन पोर्स में जमी गंदगी दूर होती है और आपकी स्किन कील मुंहासों से बच जाती है. तो आप एक अच्छे स्क्रबर से त्वचा की स्क्रबिंग कर सकती हैं.

Advertisement

पानी पिएं- ढेर सारा पानी पीना बहुत जरूरी है. यदि आप हाइड्रेटेड हैं, तो यह आपकी त्वचा पर दिखाई देगा और आपको नेचुरल चमक मिलेगी. कुछ समय के लिए, आप क्रीमी फ़ाउंडेशन और अन्य कॉस्मेटिक उत्पादों को अलविदा कह सकती हैं, जो आपकी त्वचा को तैलीय बना सकते हैं.

Advertisement

पीएच बैलेंस करें- आपकी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाए रखने के लिए पीएच का बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी होता है. ग्रीन टी जैसे एंटीऑक्सीडेंट टोनर ऑयली स्किन की देखभाल में मदद करता है क्योंकि यह पीएच लेवल को बैलेंस करने के साथ-साथ ओपन पोर्स में कसाव लाने का काम करता है. इससे मुंहासे, दाग-धब्बे और पिंपल्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होंगी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा