गर्मी में पेड़ पौधे धूप से ना झुलसे और रहें हरे भरे तो ऐसे करें देखभाल

Plant care tips : तेज धूप और गरम हवा से पौधे मुरझा जाते हैं. इनकी हरियाली भी कम हो जाती है. इसलिए इनको एकस्ट्रा केयर की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आप चाहती हैं कि पेड़ पौधे गर्मी के मौसम में मुरझाएं नहीं तो फिर उन्हें धूप से बचाकर रखें.

Plant care in summer : गर्मी के मौसम में अपना तो ख्याल रखना ही होता है साथ में बगीचे में लगे पौधों की भी देखभाल करनी होती है. तेज धूप और गरम हवा से पौधे मुरझा जाते हैं. इनकी हरियाली (how to care plants in summer) भी कम हो जाती है. इसलिए इनको एकस्ट्रा केयर की जरूरत होती है गर्मियों में. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स (plants care tips) देने जा रहे हैं जिसे अपनाकर अपने पौधों को हरा भरा रख सकते हैं. 

बारिश में दिल्ली की इन 4 जगहों पर रोमांटिक डेट कर सकते हैं प्लान, लाइफटाइम ये दिन रहेगा याद

पौधे की देखभाल टिप्स

- अगर आप चाहती हैं कि पेड़ पौधे गर्मी के मौसम में मुरझाएं नहीं तो फिर उन्हें धूप से बचाकर रखें. पानी नियमित देते रहें उन्हें. इससे सूखने का डर नहीं रहता है. वहीं आप चाहें तो उनमें नमी बनाए रखने के लिए गिले कपड़े से ढ़क सकती हैं. 

- गर्मी के मौसम में आप सुबह और शाम में पौधों को पानी जरूर दीजिए. लेकिन दोपहर के समय बिल्कुल पानी देने की गलती ना करें. इससे मुरझा सकते हैं पौधे.

क्या आप नहीं जानते हैं बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम में अंतर ? आज जाएंगे जान

- वहीं, पौधों को पर्याप्त खाद देते रहें ताकि उनके न्यूट्रिशन में कमी ना आए. आप पौधों के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उपयोग भी कर सकते हैं.

- इसके अलावा आप सारे पौधों को छांव में नहीं रख सकते हैं तो फिर आप हरे रंग का शेड डाल दें जहां पौधे रखे हैं आपने. इससे पौधे की हरियाली बनी रहेगी. तो अब से आप इन नुस्खों से अपने पौधों को गर्मी की मार से बचा सकती हैं. 

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

शाहरुख खान ने फैंस को दी ईद की बधाई, खास अंदाज में किया विश

Topics mentioned in this article