सर्दियों में बच्चे को नहलाते समय कुछ बातों का रखें खास ख्याल, नन्हे-मुन्ने की सेहत नहीं होगी खराब 

Bathing Baby In Winter: ठंड के मौसम में बच्चे को नहलाना भी एक बड़ा और जिम्मेदारी वाला काम है. ऐसे में बच्चे की सेहत का ध्यान रखते हुए उसे किस तरह नहलाया जा सकता है, जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Bathe Baby In Winter: छोटे बच्चे को नहलाने का सही तरीका जानें यहां. 

Children's Health: छोटे बच्चों को नहलाना एक बड़ा काम है. गर्मियों के दिनों में तो फिर भी बच्चे को किसी तरह नहला दिया जाता था, लेकिन मौसम सर्दियों का हो तो ठंड को ध्यान में रखते हुए बच्चे को नहलाया जाता है. अगर बच्चे को नहलाने के लिए सही तापमान के पानी का इस्तेमाल ना किया जाए, सही टूल्स का इस्तेमाल ना किया जाए या फिर बच्चे को समय पर तौलिया से ना पोंछा जाए तो उससे भी बच्चे की तबीयत बिगड़ सकती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह छोटे बच्चे को सर्दियों (Winter) में नहलाएं जिससे उसकी तबीयत पर बुरा असर ना पड़े. 

छोटे बच्चों को नहीं खिलानी चाहिए ये 6 चीजें, वृद्धि और विकास पर पड़ता है असर

बच्चे को सर्दियों में कैसे नहलाएं | How To Bathe Baby In Winter 

बाथरूम में रखें तैयारी 

बच्चे को जब नहलाने के लिए बाथरूम में लाया जा रहा है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप बच्चे को बाथरूम में तब ही लाएं जब बाथरूम बच्चे के लिए तैयार हो. ऐसा ना हो कि बच्चा बिना कपड़ों के एक कोने में लेटा रहे और फिर आप बाथटब या टब तैयार कर रहे हों. इसके अलावा, बाथरूम की खिड़कियां बंद रखें जिससे बाहर की हवा बच्चे को ना लग सके. 

पानी का तापमान ऐसे करें चेक 

कई बार हमारे हाथों पर पानी की गर्माहट कम महसूस होती है लेकिन बच्चे का शरीर इसी पानी से जल सकता है. ध्यान रहे कि बच्चे को जिस पानी में नहालाया जा रहा है वो 36-38°C तक हो. आप अपने पैरों की स्किन या बांह पर भी इस पानी को डालकर देख सकते हैं कि पानी ज्यादा गर्म (Hot Water) ना हो. 

टब में कितना पानी भरें 

बच्चे को जिस टब में नहालना चाहिए उसमें उतना ही पानी भरें जितना बच्चे की छाती तक आ जाए. इससे ज्यादा पानी भरने की आवश्यक्ता नहीं होती है. आप मग्गे से पानी डालते हुए बच्चे को नहला सकते हैं. 

हाथों से लगाएं साबुन 

आप बच्चे को साबुन लगाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको किसी तरह का जूना, ब्रश या लूफा वगैरह इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. बच्चे को नहलाने के बाद उसे मुलायम तौलिया से पोंछकर कपड़े पहनाए जा सकते हैं. 

बच्चे को पानी में बहुत ज्यादा देर ना रखें

सर्दियों के मौसम में बच्चे को बहुत ज्यादा देर तक पानी में रखने से परहेज करना चाहिए. गर्म पानी बच्चे की सेंसिटिव स्किन (Sensitive Skin) को ड्राई कर सकता है. साथ ही, साबुन बच्चे की स्किन के नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पंहुचाते हैं. इसीलिए बच्चे थोड़ी ही देर में नहला देना चाहिए. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, 800 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख