दिनभर पहनने के बाद जूतों से आ रही है तेज बदबू? बिना धोए इस ट्रिक से हो जाएगी दूर

गर्मी के मौसम में जूतों में बदबू की परेशानी बढ़ जाती है. अब, अगर आप जूतों को धो नहीं सकते हैं तो एक खास तरीका फॉलो कर बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस ट्रिक से दूर करें जूतों की बदबू

How to remove smell from shoes quickly: क्या आपके जूतों से भी तेज बदबू आ रही है लेकिन आपके पास जूते धोने का समय नहीं है? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है. गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में पसीने की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. वहीं, शरीर के बाकी अंगों की तरह ही कई लोगों को पैरों में भी खूब पसीना आता है. ऐसे में जो लोग जूते पहनते हैं, उनके लिए ये पसीना बड़ी मुसीबत बन जाता है. पसीने के चलते ही जूतों से तेज बदबू आने लगती है, जो कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाती है. ऐसे में यहां हम आपको एक बेहद आसन ट्रिक बता रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप बिना जूतों को धोए इनसे आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

किस उम्र में, कहां और किससे छिदवाने चाहिए बच्चों के कान? डॉक्टर ने बताया Ear Piercing से पहले मां-बाप जरूर रखें इस बात का ख्याल

क्या है ये खास ट्रिक?

इसके बारे में होम और किचन गाइड मंजू मित्तल ने बताया है. मंजू अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तरह के घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं. एक ऐसे ही वीडियो में वे बताती हैं, आप केवल दो चीजों की मदद से जूतों की बदबू को दूर कर सकते हैं- बेकिंग सोडा और एक साफ कपड़ा.

Advertisement
कैसे करें इस्तेमाल?
  • इसके लिए एक साफ कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर एक पोटली तैयार कर लें.
  • इस पोटली को जूतों के अंदर रखें और रातभर के लिए छोड़ दें. 
  • अगली सुबह जूतों से पोटली निकाल लें और फिर किसी ब्रश की मदद से बेकिंग सोडा को साफ कर लें. 
  • इतना करते ही आपके जूतों से बदबू पूरी तरह साफ हो जाएगी और जूते पहनने के लिए एकदम फ्रेश होंगे.
कैसे असर दिखाता है ये नुस्खा?

बता दें कि बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिऑडराइजर (Deodorizer) है. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जो नमी को सोखते हैं और दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं. ऐसे में जब आप बेकिंग सोडा को जूतों में डालते हैं, तो यह अंदर की बदबू को सोख लेता है.

Advertisement

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chandola Lake: Gujarat के चंदोला झील में बांग्लादेशियों की अवैध बस्ती पर चल रहा Bulldozer Action
Topics mentioned in this article