रोजमेरी ऑयल बालों में ऐसे करें अप्लाई, बाल की लंबाई और मजबूती दोनों हो सकती है दोगुनी

हम यहां पर आपको रोजमेरी ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बाल में अप्लाई करना शुरु कर देती हैं, तो फिर आपको मनचाहा परिणाम 1 महीने में देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair growth tips : केराटिन और विटामिन ई को मिलाकर बालों में लगाएं.

Rosemary oil : हेयर ग्रोथ दोगुना करने के लिए मार्केट में इन दिनों कई तरह के शैंपू, हेयर मास्क और कंडीशनर बाजार में उपलब्ध में हैं. लेकिन हेयर ऑयलिंग हमेशा से ही बाल के स्वास्थ्य के लिए सबसे किफायती और फायदेमंद रही है. इसलिए हम यहां पर आपको रोजमेरी ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बाल में अप्लाई करना शुरु कर देती हैं, तो फिर आपको मनचाहा परिणाम 1 महीने में देखने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं रोजमेरी ऑयल बाल में लगाने का तरीका.

Face wash की जगह चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन से जुड़ी दिक्कतें होंगी छूमंतर

कैसे करें रोजमेरी बाल में अप्लाई - How to apply rosemary in hair

 धोने से कुछ घंटे पहले आप रोजमेरी तेल से सिर की मालिश करिए फिर आप हेयर वॉश कर लीजिए. इसके अलावा आप इस तेल को किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर या शैम्पू में मिलाकर भी लगा सकती हैं. 

इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 से 3 बार अप्लाई कर सकती हैं. इससे न सिर्फ आपके बाल की ग्रोथ अच्छी होगी बल्कि चमक और मजबूती भी दोगुनी हो सकती है. हालांकि इसके बेहतर परिणाम के लिए आपको लगातार इस रेमेडी को अपनाना होगा. तभी आपकी हेयर हेल्थ अच्छी होगी. 

हेयर ग्रोथ के लिए अन्य नुस्खे - Other tips for hair growth

  • नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. यह मिश्रण बाल को चमकदार रखने का काम कर सकता है.
  • आंवला और शिकाकाई मिलाकर बालों में लगाएं. यह मिश्रण बालों को मजबूत और लंबा बनाने में मदद कर सकता है. 
  • केराटिन और विटामिन ई को मिलाकर बालों में लगाएं. यह भी बाल की सेहत को बढ़ाने का काम करता है.
  • नारियल तेल और अंडे का सफेद भाग मिलाकर बालों में लगाएं. यह भी आपकी हेयर को मजबूती और लंबाई प्रदान करने का काम बखूबी कर सकता है.
  • शिकाकाई और आंवला का पाउडर मिलाकर बालों में लगाएं. यह भी बाल को मजबूती देगा और हेयर फॉल को भी रोकेगा.
  • नारियल तेल और लहसुन का रस मिलाकर बालों में लगाएं. यह मिश्रण भी बालों को मजबूती देने का काम कर सकता है. 
  • विटामिन बी और विटामिन सी को मिलाकर बालों में लगाएं. यह भी आपकी हेयर हेल्थ के लिए रामबाण साबित हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Gwalior Fire | Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand
Topics mentioned in this article