चेहरे के कील मुंहासे और पिंपल्स को गायब कर देगी यह चीज, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

Face Packs: घरेलू चीजों से बने फेस पैक्स त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं. यहां जानिए एक ऐसी ही कमाल की चीज के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Packs For Glowing Skin: इस फेस पैक से निखर जाएगी त्वचा.

Skin Care: सुंदर और चमकदार त्वचा की चाहत में लोग बाजार से तरह-तरह के प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं. ये महंगे प्रोडक्ट्स कुछ समय तो असर करते हैं लेकिन आगे जाकर स्किन पर नुकसानदायक साबित होते हैं. ऐसे में चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए आयुर्वेद में एक खास तरह की मिट्टी का सुझाव दिया जाता है. यह मिट्टी न केवल स्किन की डीप क्लेजिंग करती है बल्कि चेहरे पर निकलने वाले कील मुंहासे और पिंपल्स (Pimples) को भी खत्म कर देती है. हम बात कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) की. मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होती है. यहां जानिए इसे चेहरे पर किस तरह लगाया जा सकता है जिससे पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत कम होने लगे. 

स्किन ऑयली है और पसीने से बढ़ जाती है चिपचिपाहट, तो गर्मियों में इन 2 चीजों को लगाने की डाल लें आदत

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्व 

  • इसमें आयरन और ढेर सारे विटामिन पाए जाते हैं.
  • मुल्तानी मिट्टी एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.
  • मुल्तानी मिट्टी में ढेर सारा कैल्शियम पाया जाता है
  • मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम भी पाया जाता है.
  • मुल्तानी मिट्टी में विटामिन सी होता है जो स्किन में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाता है.
  • मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं.
स्किन के लिए फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी
  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासे और एक्ने की समस्या दूर होती है.

  • ये मिट्टी चेहरे को डीप तक जाकर साफ करती है.
  • ये त्वचा को डीप क्लीन करती है जिससे त्वचा पर जमा सीबम और गंदगी साफ होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी को लगाने से सन टैन की दिक्कत दूर होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है और स्किन स्मूथ होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी से ऑयली स्किन (Oily Skin) की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन के पोर्स साफ होते हैं और स्किन खुलकर सांस ले पाती है.
  • मुल्तानी मिट्टी से स्किन टाइट होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन में कोलेजन बढ़ता है जो त्वचा को जवां बनाए रखता है.
  • मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन के डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन से राहत मिलती है.
बालों के लिए भी फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी 
  • मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने पर बाल स्मूथ और शाइनी होते हैं.
  • ये स्कैल्प को डीप तक जाकर साफ करती है.
  • इसकी मदद से स्कैल्प की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाता है.
  • मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों में नेचुरल ऑयल को बनाए रखती है.
  • मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने के बाल नेचुरली ग्रो करते हैं और उनकी मजबूती बढ़ती है.
कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी
  • मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका फेस पैक (Face Mask) बनाकर लगाएं
  • मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर इसे फेस मास्क के रूप में लगा सकते हैं.
  • मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध डालकर भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं.
  • मुल्तानी मिट्टी में हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे का निखार बढ़ता है.
  • मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर लगाने से स्किन स्मूथ होती है.
  • मुल्तानी मिट्टी में नींबू मिलाकर लगाने से ये नेचुरल ब्लीच का काम करती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article