सर्दियों में मेहंदी लगाने से ना बिगड़ जाए तबीयत इसीलिए जान लीजिए यह हैक, सिर पर नहीं लगेगी ठंड

Mehendi In Winter: सर्दियों में मेहंदी लगाने पर सर्दी-जुकाम ना लग जाए इसीलिए यहां बताए तरीके से मेहंदी लगाकर देखी जा सकती है. इससे बालों को गहरी रंगत भी मिलती है और ठंड भी नहीं लगती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mehendi For White Hair: सफेद बालों पर इस तरह लगाई जा सकती है मेहंदी.

Hair Care: सफेद बालों को कलर करने के लिए या तो लोग हेयर कलर (Hair Colour) लगाते हैं या फिर नेचुरल मेहंदी लगाते हैं. केमिकल युक्त कलर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग नेचुरल तरीके से अपने बालों को रंगना चाहते हैं. लेकिन, ठंड के मौसम में इस बात से परेशान होते हैं कि सफेद बालों में मेहंदी कैसे लगाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों के दिनों में मेहंदी नुकसानदायक हो सकती है. इसकी तासीर ठंडी होती है और इसे सिर में लगाने से सर्दी, जुकाम, बुखार और ठंड से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में यहां जानिए कि कैसे आप सर्दी के दिनों में बालों पर मेहंदी लगा सकते हैं.

चेहरे पर इस तरह लगा ली मुल्तानी मिट्टी तो नहीं दिखेगा एक भी धब्बा, निखरने लगेगी स्किन

सर्दी में सिर पर मेहंदी लगाने के तरीके

मेहंदी की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में सर्दी के दौरान इसे लगाने से अधिकांश लोग परहेज करते हैं. लेकिन, अगर आप मेहंदी को लौंग के पानी में भिगोकर पेस्ट बनाएंगे तो इससे इसकी ठंडी तासीर को कम किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप एक कप पानी में कुछ लौंग (Cloves) डालें और पानी को अच्छी तरह से उबाल लें. इसके बाद इस पानी को छान लें. जब यह पानी हल्का गुनगुना हो तब इसमें मेहंदी डालकर एक पेस्ट बना लें. इसे आधे से 1 घंटे के लिए भीगा रहने दें. इसके बाद मेहंदी को अपने बालों पर लगाएं. ऐसा करने से बाल रंग भी जाएंगे और मेहंदी नुकसान भी नहीं करेगी.

चाय की पत्ती के पानी का करें इस्तेमाल

मेहंदी को भिगोने के लिए ठंड के मौसम में आप चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे बालों का रंग भी गहरा हो जाएगा और आपको सर्दी भी नहीं लगेगी. इसके लिए एक कप पानी में तीन से चार चम्मच चायपत्ती को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. फिर इसे छान लें. इसके बाद इसमें मेहंदी का पाउडर (Mehndi Powder) मिलाएं और बालों में लगाएं. इससे बाल कलर भी हो जाते हैं और सर्दी भी नहीं लगती है.

Advertisement
कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं मेहंदी

सर्दी के दिनों में आप कॉफी पाउडर को पानी में उबालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें. इस सॉल्यूशन में मेहंदी पाउडर मिलाकर अपने बालों में लगाएं. ऐसा करने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है और सर्दी भी नहीं लगती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article