Dahi को इस तरीके से करेंगी इस्तेमाल तो छोटे बाल जल्दी होंगे लंबे, ये रहा रामबाण तरीका

इस लेख में हम आपको दही को बालों में कैसे अप्लाई करें कि बाल की ड्राईनेस (hair dryness) कम हो और रुसियां (dandruff) भी गायब हो जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अगर आपको रूसी (dandruff) से छुटकारा पाना है तो फिर दही में नींबू (lemon and curd) मिलाकर बालों में अप्लाई करें.

Curd benefits for hair : अगर आपके बाल की ग्रोथ (hair growth tips) बहुत अच्छी नहीं है और रूसी और दोमुंहे होने से परेशान हैं तो फिर यहां पर हम आपको दही के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लगाने से बाल की लंबाई बढ़ना शुरू हो जाएगी. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कैसे इसको बालों में लगाना है. इससे आपके बालों की ड्राईनेस (dry hair) खत्म होगी और रुसियां (dandruff) भी गायब हो जाएंगी. 

कैसे लगाएं दही बाल में

  • अगर आपको रूसी (dandruff) से छुटकारा पाना है तो फिर दही में नींबू (lemon and curd) मिलाकर बालों में अप्लाई करें. ऐसा आप हर हफ्ते करती हैं तो जल्द ही डैंड्रफ गायब होने लग जाएगा. 

Skin care tips : Rice water से करें बाथरूम की टाइल्स साफ, यहां जानिए कैसे...

  • आप दही में अंडा मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं. इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो दिन लगाना शुरू कर दीजिए फिर देखिए कैसे आपके बाल में चमक आती है. बस आप बाल धोने से पहले इसे मास्क की तरह अप्लाई कर लीजिए. 

  • शहद (honey and curd) के साथ भी आप दही मिलाकर बालों में लगा सकते हैं. आपको बस एक चम्मच शहद, एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाना है और बालों में 10 मिनट के लगाकर छोड़ देना है इसके बाद शैंपू कर लेना है. इससे बाल झड़ना (hair fall) बंद हो जाएंगे.

  • एलोवेरा (aloevera gel) के साथ आप दही (curd) मिलाकर भी लगा सकती हैं बालों में. इससे स्कैल्प (scalp) की मालिश करने से बालों की चमक दोगुनी हो जाएगी और रूसी की समस्या से निजात मिल जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई