दाढ़ी बनाने वाले रेजर को कितने दिनों में बदल देना चाहिए? स्किन के डॉक्टर ने बताया ऐसा नहीं किया तो बज जाएगी चेहरे की बैंड

स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप समय पर अपना शेविंग रेजर नहीं बदलते हैं, तो इससे ना सिर्फ इनग्रोन हेयर की समस्या बढ़ जाती है, बल्कि स्किन इंफेक्शन और चेहरे पर दाग-धब्बों की परेशानी भी बढ़ने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेजर से शेव करने के दौरान 3 बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

When to change shaving razor: शेविंग करना हर पुरुष के ग्रूमिंग रूटीन का अहम हिस्सा है. इसके लिए ज्यादातर लोग बार-बार सैलून न जाकर घर पर ही शेव करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेव करने के लिए आप जिस रेजर का इस्तेमाल करते हैं, वो आपकी स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है? 

मामले को लेकर डर्माटॉलॉजिस्ट अग्नि कुमार बोस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन के डॉक्टर बताते हैं, अगर एक ही रेजर का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाए या टाइम रहते रेजर को न बदला जाए, तो ये आपकी स्किन के लिए टॉक्सिक साबित हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं हेल्दी और क्लियर स्किन के लिए रेजर को कितने दिनों में बदल देना चाहिए.

बॉडी में विटामिन B12 की कमी को दूर कर देगा ये आयुर्वेदिक नुस्खा, शाकाहारी लोगों के लिए है रामबाण

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डर्माटॉलॉजिस्ट के मुताबिक, रेजर से शेव करने के दौरान 3 बातों पर ध्यान देना जरूरी है. 

नंबर 1- रेजर का लाइफस्पैन

डर्माटॉलॉजिस्ट बताते हैं, एक रेजर का ब्लेड बार-बार इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे डल हो जाता है. ऐसा होने पर स्किन पर शेव करते समय ज्यादा घर्षण यानी फ्रिक्शन होता है, जिससे रेजर बर्न, जलन और इनग्रोन हेयर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यानी अगर आप रेजर को 5 से 7 बार इस्तेमाल चुके हैं, तो अब उसे बदल दें. इससे आपकी स्किन क्लियर रहेगी और आपको इनग्रोन हेयर की परेशानी नहीं होगी.

नंबर 2- स्किन रिएक्शन मतलब रेड फ्लैग

अगर शेव करने के बाद आपको बार-बार रैशेज, खुजली, एक्ने या स्क्रैचेज हो रहे हैं, तो ये क्लियर साइन है कि आपका रेजर अब आपकी स्किन के लिए सही नहीं रहा. खराब रेजर स्किन की बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बन सकता है. इस कंडीशन में इसे तुरंत बदल दें.

नंबर 3- रस्ट है खतरे की घंटी

अगर आपके रेजर पर जंग लग गया है, तो इसका इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें. रस्टेड ब्लेड से कट लगने पर टेटनस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा होता है. ऐसे रेजर को बिना सोचे तुरंत फेंक दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor