Oil in hair : सर्दी में इतनी बार लगाएं तेल, फिर देखिए कैसे काले, लंबे और घने होते हैं आपके बाल

hair oil : सर्दी का मौसम चल रहा है. बालों की रंगत उड़ सी गई है. उसे वापस पाना चाहती हैं तो बालों में तेल लगाना फायदेमंद होता है. लेकिन बालों में कितना बार तेल लगाना चाहिए और कैसे यह काफी महत्वपूर्ण होता है. यहां जानें...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
winter hair care routine : सर्दी में बालों में इस तरह से तेल लगाना करें शुरू.

can we apply hair oil during cold : ठंड का मौसम चल रहा है और इस मौसम में बालों (hair care in winter) की देखभाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. सर्दियों में बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं. इसलिए उन्हें इससे बचाने के लिए तेल लगाना आवश्यक होता है. तेल (oil) से बालों कों पोषण मिल जाता है और उनकी सेहत ठीक रहती है. लेकिन कुछ लोग बालों में एक नहीं कई बार तेल लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के लिए कितना तेल जरूरी होता है और कितनी बार बालों में तेल लगाना चाहिए? (which oil is best for hair) अगर नहीं तो चलिए जानते हैं..

क्या आपकी Alexa Device बेडरूम में रखी है, रोज करते हैं गुड नाइट और गुड मॉर्निंग तो ये खबर आपके लिए है

अगर आप अपने बालों को सही रखना चाहते हैं तो हफ्ते में कम से कम एक से दो बार तेल लगाना चाहिए. इससे बाल ड्राई नहीं होते हैं. इसके साथ ही बालों में तेल लगाने से उन्हें शाइनिंग मिलती है और वे मुलायम होते हैं. इसलिए एक हफ्ते में कम से कम एक या दो बार तेल जरूर लगाएं.

Advertisement

बालों में तेल लगाने से पहले हल्का सा गर्म करें. इसके बाद इसे स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं. अपनी उंगलियों को धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें. थोड़ी देर इसी तरह मसाज करते रहें और फिर एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर सिर में लपेटकर कुछ समय के लिए छोड़ दें.

Advertisement

बाजरे की रोटी रोज खाना करें शुरू, यह 6 बीमारियां रहेंगी आपसे हमेशा दूर, बस बनानी होंगी ऐसे

अगर बालों में ड्रैंडफ है तो ऑयली स्कैल्प को ज्यादा देर तक न रखें. तेल लगाने के कम से कम दो घंटे बाद शैंपू से अच्छी तरह बाल धो लें. एक बात और कंडीशनर लगाना बिल्कुल भी न भूलें. तेल में जो पोषक तत्व पाए जाते हैं, उनसे बालों को मजबूती मिलेगी और वे अच्छे बने रहेंगे.

Advertisement

बालों में तेल लगाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. जैसे- स्कैल्प की मसाज करते वक्त तेल की मात्रा ज्यादा न हो. तेल लगाने के बाद बालों को खुला न छोड़ें और उन्हें कसकर बांधे. बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद भूलकर भी कंघी न करें. इससे बाल झड़ने का खतरा रहता है. 

Advertisement

  • बादाम का तेल
  • नारियल का तेल
  • आंवला तेल
  • नीम का तेल
  • जैतून का तेल
  • अरंडी का तेल
  • तिल का तेल
  • भृंगराज का तेल

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ