महीने में कितनी बार और किस तरह लगानी चाहिए बालों में मेहंदी आप भी जान लीजिए, अच्छी रंगत के दिखेंगे बाल 

Henna On Hair: बालों पर सही समय और सही तरह से मेहंदी लगाना जरूरी है नहीं तो बालों की रंगत पर प्रभाव पड़ सकता है. सही तरह से मेहंदी लगाने पर ही बाल सुंदर नजर आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Apply Mehendi On Hair: जानिए बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका यहां. 

Hair Care: मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में मददगार साबित होती है. बालों पर अनेक लोग नेचुरल डाई की तरह मेहंदी (Mehendi) का इस्तेमाल करते हैं. खासकर महिलाएं बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. जिन महिलाओं के बाल सफेद हैं वे तो मेहंदी लगाती ही हैं, साथ ही काले बालों वाली महिलाएं भी बालों पर हल्की लाली के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, मेहंदी के इस्तेमाल में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. मेहंदी अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. इसके अलावा, बालों की रंगत और टेक्सचर भी मेहंदी (Henna) के गलत इस्तेमाल से बिगड़ सकती है. यहां जानिए महीने में कितनी बार और किस तरह लगाई जानी चाहिए मेहंदी. 

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए रसोई की इन 5 चीजों को बना लीजिए स्किन केयर रूटीन का हिस्सा, खिला-खिला दिखेगा चेहरा 

बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका | Right Way To Apply Mehendi On Hair 

महीने में कितनी बार लगाएं 

मेहंदी बालों को नुकसान ना पहुंचाए इसके लिए 4 हफ्तों में एक बार मेहंदी लगाई जा सकती है. आप महीने में एक बार मेंहदी लगाते हैं तो बालों को इसके बहुत से फायदे मिलते हैं. इसके अलावा कोशिश करें कि आप केमिकलयुक्त मेहंदी के बजाय हर्बल या प्राकृतिक मेहंदी का प्रयोग करें. 

Advertisement

बालों को घना और मोटा बनाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये 5 तेल, पतले Hair में भी आ जाएगा वॉल्यूम 

Advertisement
कितनी देर लगाकर रखें मेहंदी 

बालों पर मेहंदी लगाकर रखने का समय मेहंदी किसलिए लगाई जा रही है इसपर निर्भर करता है. अगर आप मेहंदी बालों को हाइलाइट करने के लिए लगा रही हैं तो 1 से 3 घंटों का समय एकदम पर्याप्त है. अगर आपको अपने सफेद बालों (White Hair) को ढकने के लिए गहरा रंग चाहिए तो 3 से 4 घंटों का समय सही रहेगा. 

Advertisement
कैसे तैयार करें मेहंदी 

मेहंदी का बालों पर सामान्य असर हो इसके लिए हल्के गर्म पानी में भिगोकर मेहंदी का पेस्ट तैयार किया जा सकता है. सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो इसे भिगोकर रातभर रख सकती हैं. मेहंदी भिगोने के लिए चायपत्ती के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, लोहे के बर्तन में मेहंदी भिगोकर रखना अच्छा माना जाता है. 

Advertisement

बालों पर चमक पाने के लिए या प्राकृतिक हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह मेहंदी का प्रयोग करने के लिए मेहंदी में आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर या फिर रीठा मिलाकर भी लगाया जा सकता है. 

बहुत ज्यादा देर मेहंदी लगाए रखने से क्या होगा 

बालों पर जरूरत से ज्यादा देर या कहें बहुत ज्यादा देर मेहंदी लगाकर रखी जाए तो इससे बालों की नमी मेहंदी सोख लेती है और बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं. स्कैल्प के मेहंदी से ब्लॉक होने की दिक्कत भी हो सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article