इतने दिन तक ही यूज करना चाहिए टूथब्रश, नहीं तो ओरल हेल्थ हो सकती है खराब

Oral health : आपको लेख में बताया जा रहा है कि आखिर कितने दिन पर ब्रश बदल देना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगर आप सही समय पर ब्रश नहीं बदलते हैं तो फिर आपके मुंह से बदूब आनी शुरू हो जाती है.

Oral health : दांत की सफाई के लिए हम रोजाना टूथब्रश (how to use toothbrush) का इस्तेमाल करते हैं. एक बार सुबह और एक बार रात में सोने से पहले ब्रश जरूर करते हैं. डॉक्टर भी ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए दो बार दांतों की सफाई की बात कहते आए हैं. साथ ही टूथ ब्रश को लेकर कुछ सावधानियां बरतने की भी बात कहते हैं. जिसके बारे में आपको लेख में बताया जा रहा है कि आखिर कितने दिन पर ब्रश बदल देना चाहिए. 

ब्रश कितने दिन पर बदल देना चाहिए

दांतों की सही तरीके से सफाई करना बहुत जरूरी है. टूथब्रश को 2 से 3 महीनों में ही बदल देना चाहिए. इसके अलावा, छोटे बच्चों के टूथब्रश को 2 महीने में ही बदलना अच्छा होता है.

हर रोज खाएंगे इतनी कैलोरी तभी घटेगा तेजी से वजन और गलेगी चर्बी

इन बातों का भी रखें ध्यान

अपना टूथब्रश कभी आपको किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. पतले और मुलायम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश ही दांतों के लिए अच्छे होते हैं. वहीं, ब्रश को साफ जगह और कैप लगाकर रखना चाहिए.

Advertisement

ब्रश न बदलने के नुकसान

अगर आप सही समय पर ब्रश नहीं बदलते हैं, तो फिर आपके मुंह से बदूब आनी शुरू हो जाती है. इसके अलावा दांत अच्छे से क्लीन नहीं होते हैं, जिसके चलते दांत से जुड़ी और परेशानियां शुरू हो जाती हैं. 

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Salman Khan की बढ़ी मुश्किलें, Black Buck Case में Rajasthan Government ने दायर की अपील | Top News