अलसी का बीज किसी दवा से कम नहीं, रोज चबाएं और इतनी सारी बीमारियों को दूर भगाएं

Flax Seeds: अलसी का छोटा सा बीच आपके लिए बड़ा काम का हो सकता हैं. आइए आपको बताते हैं अलसी के बीज के सेहत कर क्या-क्या फायदे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Flax Seeds: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है अलसी का बीज.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फिट रहना चाहते हैं तो आज से शुरू कर दें ये छोटा बीज खाना.
  • अलसी के बीज के हैं कई सारे फायदे.
  • अटैक के खतरे तक को कर सकता है कम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Flax Seeds Benefits: भारत में काफी समय से अलसी के बीज का आर्युवेद में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसकी मदद से बनने वाला तेल, पाउडर, गोलियां, कैप्सूल और आटा काफी ज्यादा काम में लिया जाता है. डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, कैंसर, जैसी गंभीर बीमारियों में लोग इसे यूज करते हैं. अलसी में भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर, प्रोटीन और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. इसके बीज को सिधा खाने से भी कई फायदे होते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

अलसी के बीज के फायदे

हेल्दी लाइफ

अलसी के छोटे से बीज को नियमित रूप से खाने से आपकी सेहत हमेशा तंदरूस्त रह सकती है. हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए इसे आप अपने डेली लाइफ में जोड़ सकते हैं. इसे खाने से आपके शरीर की प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा 3 की जरूरत पूरी हो सकती हैं.

मेटाबॉलिज्म बूस्ट

शरीर में स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहतर मेटाबॉलिज्म होना बहुत जरूरी है. अलसी का बीज आपकी इसमें मदद कर सकता है. इसमें मौजूद विटामिन बी के कारण शरीर में मेटाबॉलिज्म लेवल बूस्ट होता है.

Advertisement
अटैक का खतरा कम

नियमित रूप से अलसी खाने से आपके हार्ट अटैक का खतरा या दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. ओमेगा 3 फैटी एसिड आपके हार्ट को हेल्दी रखता है और बीमारियों को आपसे दूर रखता है.

Advertisement
वेट कर सकता है कम

जी हां, अलसी का बीज आपका वजन कम करने में भी मदद कर सकता है. असल में अलसी का बीज शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है. अल्फा लिनोलेनिक आपके ब्लड वेसल्स में कोलेस्ट्रॉल को जमा नहीं होने देता है.

Advertisement
शुगर भी कर सकता है कंट्रोल

सुबह खाली पेट अलसी के बीज खाने से या अपने खाने में इसे शामिल करने से आपको शुगर की भी कभी शिकयत नहीं होगी. अगर आप पहले से इसके मरीज हैं तो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल इससे कंट्रोल भी हो सकता है.

Advertisement

                                                                                                             

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Reel का जानलेवा नशा! Train के नीचे लेटा लड़का, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा | Odisha Viral Video
Topics mentioned in this article