गरम खाने से तालु जल जाए तो क्या करें? जानें जली हुई जीभ को जल्दी ठीक कैसे करें

How to treat tongue burn from hot food: एक्सपर्ट ने जली हुई जीभ और तालू को जल्दी ठीक करने का आसान तरीका बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गरम खाने से जीभ जल जाए, तो क्या करें?

How to treat tongue burn from hot food: कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी-जल्दी में गरम खाना खा लेते हैं. इससे हमारी जीभ या तालु जल जाता है. खासकर पिज्जा, सूप, कॉफी या कोई भी गरम ड्रिंक पीने से अक्सर ऐसा होता है. अब, जलने के बाद फिर लोग बाकी चीजें भी ठीक से नहीं खा पाते हैं. अगर आप भी इस तकलीफ से जूझ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. डेंटल हाइजीनिस्ट व्हिटनी डिफोगियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्सपर्ट ने जली हुई जीभ और तालू को जल्दी ठीक करने का आसान तरीका बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में- 

सफेद मूसली को दूध में मिलाकर पीने से क्या होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया एक दिन में कितनी सफेद मूसली खाएं

जीभ जल जाए, तो क्या करें? 

नंबर 1- ठंडा पानी पिएं

डेंटल हाइजीनिस्ट बताती हैं,  गरम खाना खाने पर अगर जीभ जल जाए, तो सबसे पहले ठंडा पानी पिएं. इससे जली हुई जगह ठंडी रहती है और दर्द कम होता है.

नंबर 2- बर्फ का टुकड़ा मुंह में रखें

अगर आरामदायक लगे तो कुछ सेकंड के लिए बर्फ का छोटा टुकड़ा जीभ पर रखें. इससे सूजन और दर्द दोनों कम होते हैं. ध्यान रहे कि आप बर्फ को चबाएं नहीं.

नंबर 3- मसालेदार, गरम और खारे भोजन से दूर रहें

जब तक जगह पूरी तरह ठीक न हो जाए, तब तक बहुत गरम, मसालेदार या सॉल्टी चीजें न खाएं. इनकी जगह नरम चीजें जैसे दही, खीर, पुडिंग आदि का सेवन करें. 

नंबर 4- टॉपिकल नंबिंग जेल का इस्तेमाल

अगर जलन ज्यादा हो, तो आप एक्सपर्ट की सलाह के बाद बाजार में मिलने वाले टीथिंग जेल या हल्की नंबिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement
नंबर 5- एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा लें 

ज्यादा जलन होने पर आप डॉक्टर की सलाह के बाद एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं ले सकते हैं. 

नंबर 6- मुंह की सफाई का ध्यान रखें

इन सब से अलग संक्रमण से बचने के लिए रोजाना ब्रश और फ्लॉस जरूर करें. सोने से पहले मुंह साफ रखना खास तौर पर जरूरी है.

डेंटल हाइजीनिस्ट बताती हैं, अधिकतर मामूली जलन अपने-आप कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है. लेकिन अगर हर दिन दर्द बढ़ रहा हो, लालिमा और सूजन कम होने के बजाय बढ़ रही हो, तो तुरंत डेंटल एक्सपर्ट से संपर्क करें. थोड़ी सावधानी से आप जल्दी राहत पा सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Featured Video Of The Day
'Congress अंदरूनी वजह से कमजोर'..पार्टी नेता Mohammed Moquim के Rahul Gandhi और Kharge पर सवाल
Topics mentioned in this article