हल्दी में इस चीज को मिलाकर 1 महीने तक चेहरे पर लगाएं, दाग धब्बे हो जाएंगे छूमंतर

How to make face pack : यहां पर शहद और हल्दी का फेस पैक लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिसे 1 महीने तक आप अप्लाई करें तो जिद्दी दाग हल्के पड़ने लग जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये दोनों ही चीजें आपके चेहरे के जिद्दी दाग धब्बे कम करती हैं और मुंहासे को कंट्रोल करती है.

Skin care tips : स्किन पर एक भी पिंपल (home remedy for pimple) निकल आता है तो फिर आप उसको ठीक करने के लिए ना जाने क्या-क्या करती हैं. एंटीसेप्टिक क्रीम से लेकर घरेलू उपाय (home regime for acne and pimple) अपनाती हैं. वहीं, अगर चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई पिंपल के दाग धब्बे (acne spot) हों तो फिर आपको उसके लिए कारगर घरेलू उपाय अपनाने की जरूरत है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. हम  यहां पर शहद और हल्दी फेस (honey and haldi face pack) पैक लगाने के बारे में बताने वाले हैं जिसे 1 महीने (how to get rid of pimple in 1 month) तक आप अप्लाई करेंगे तो जिद्दी दाग हल्के पड़ने लग जाएंगे.

इस फल का पत्ता खून की कमी करे दूर, शुगर और मोटापा करे कंट्रोल

जिद्दी दाग धब्बे के लिए फेस पैक | Face pack for stubborn pimple spots

हल्दी के एंटी-एजिंग गुण स्किन की झुर्रियों को कम करने में कारगर साबित होती हैं. वहीं, शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं.जिससे कम उम्र में बढ़ती उम्र के लक्षण रोकने में मदद मिलती है.  

ये दोनों ही चीजें आपके चेहरे के जिद्दी दाग धब्बे कम करती हैं. यह मुंहासे कंट्रोल करती है. हल्दी और शहद का फेस पैक स्किन को चमकदार बानने का काम करते हैं. 

Advertisement

कैसे बनाएं फेस पैक | how to make haldi and honey face pack

पैक 1 | face pack 1

हल्दी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच शहद लीजिए. फिर इसमें 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर लीजिए. फिर आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाइए. अब आप इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और चेहरे पर लगाएं. करीब 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए.  इससे त्वचा पर निखार आ सकती है.

Advertisement
पैक 2 | Face pack 2

एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ले लीजिए फिर उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाइए. फिर इसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा रहने दीजिए फिर साफ पानी से धोएं. इससे आपको टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल
Topics mentioned in this article