घर पर बनाकर लगाएं यह नेचुरल शैंपू, रुकेगा बालों का झड़ना और बढ़ने लगेंगे बाल 

Homemade Shampoo: बाजार में कई तरह के शैंपू मिलते हैं लेकिन इनमें केमिकल्स, फ्रेग्रेंस और कई बार नुकसानदायक रंग भी होते हैं. ऐसे में घर पर ही शैंपू बनाकर लगाए जा सकता है. यह शैंपू बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shampoo For Hair Fall Control: घर पर ही बनाकर लगाया जा सकता है शैंपू. 

Hair Care: बालों का झड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. हेयर फॉल एक बार शुरू होता है तो फिर जाने का नाम नहीं लेता. ऐसे में व्यक्ति तरह-तरह के तिगड़म लगाता है लेकिन समझ नहीं पाता कि किस तरह बालों का झड़ना (Hair Fall) रुकेगा या बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी. कई बार तो लोग शैंपू ही इस तरह के इस्तेमाल करते हैं जो बालों के झड़ने की वजह बनते हैं. ऐसे में बाजार के इन केमिकल वाले शैंपू खरीदने के बजाय आप घर पर ही शैंपू बनाकर लगा सकते हैं. इन होममेड नेचुरल शैंपू (Natural Shampoo) से बालों का झड़ना तो रुकता ही है, साथ ही बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. जानिए किस तरह बनाया जा सकता है घर पर शैंपू. 

रूखेपन के कारण बंजर जमीन जैसी दिखने लगी है त्वचा, तो यह एक तेल स्किन की ड्राइनेस कर देगा दूर

बालों का झड़ना रोकने के लिए होममेड शैंपू | Homemade Shampoo For Hair Fall Control 

इस शैंपू को बनाने के लिए आपको लाल प्याज, मेथी दाना, अलसी के बीज, चावल और रीठा (Reetha) की जरूरत होगी. सबसे पहले 8 से 10 छोटे प्याज लेकर उन्हें छोटे टुकड़ों में छिलके के साथ ही काट लें. इसके बाद किसी बर्तन में 2 लीटर पानी लेकर उसमें प्याज के टुकड़े (Onion), आधा कप चावल, आधा कप अलसी के बीज, एक कप रीठा और एक कप मेथी के दाने डालकर रातभर के लिए भिगोकर रख दें. 

Advertisement

अगली सुबह इस भीगे हुए मिश्रण में से बीजों को निकालकर फेंक दें. अब इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीसें. यह पेस्ट एकदम बारीक होना चाहिए. अब इस पेस्ट को छानकर हल्का पानी मिला लें. बस तैयार है आपका केमिकल फ्री शैंपू. 

Advertisement

इस होममेड शैंपू (Homemade Shampoo) से बालों की अच्छी सफाई हो जाती है. इसे सिर पर लगाने पर झाग भी अच्छा बनता है और बालों पर चमक आ जाती है. आम शैंपू की ही तरह इस शैंपू का इस्तेमाल किया जाए तो बालों के झड़ने की गति कम होती है और बालों को बढ़ने में मदद भी मिल जाती है. यह शैंपू बालों को घना और मुलायम बनाने में भी कारगर होता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Samsung Galaxy S25 Edge के बारे में सबकुछ जानें | Gadgets360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article