Hair Care: हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार बनें. लेकिन, आजकल की डाइट, खराब लाइफस्टाइल, केमिकल मिले हुए प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल और बढ़ते तनाव के कारण बालों का झड़ना (Hair Fall) आम समस्या बन गई है. रोजाना 50 से 100 बालों का गिरना सामान्य है लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल झड़ रहे हैं, तो यह चिंता की बात हो सकती है. बालों की इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स अपनाती हैं. इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. यहां जानिए कलौंजी का तेल (Kalonji Oil) किस तरह बालों पर लगाया जा सकता है.
सिर पर कम होने लगे हैं बाल तो ताजा एलोवेरा को इस तरह लगाना कर दीजिए शुरू, होगी Hair Growth
बालों पर कलौंजी का तेल लगाने के फायदे
झड़ते बालों की समस्या से पाएं राहत: कलौंजी का तेल बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में बेहद कारगर है. इसमें भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं. इसके रेगुलर यूज से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. इसके अलावा, कलौंजी के तेल में मौजूद फैटी अमीनो एसिड बालों को गहराई तक पोषण देकर मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, जिससे बाल मजबूत और स्वस्थ बनते हैं.
सफेद बालों की समस्या से पाएं छुटकारा: अगर आप समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं, तो कलौंजी का तेल (Kalonji Ka Tel) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके रेगुलर यूज से न केवल बालों को समय से पहले सफेद होने से रोका जा सकता है, बल्कि कुछ मामलों में सफेद बाल फिर से काले भी हो सकते हैं. कलौंजी के तेल में मौजूद लिनोलिक एसिड बालों के फॉलिकल्स में ब्लैक पिगमेंट सेल्स की कमी को रोकने में मदद करता है. इससे बालों का नैचुरल रंग बरकरार रहता है और वे लंबे समय तक काले और घने बने रहते हैं.
बालों को बनाए मुलायम और चमकदार: अगर आप अपने बालों को नैचुरल तरीके से सॉफ्ट और सिल्की बनाना चाहती हैं, तो कलौंजी का तेल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को गहराई से पोषण देते हैं जिससे वे मजबूत, मुलायम और स्वस्थ बनते हैं. कलौंजी का तेल बालों को कंडीशनर करने में मदद करता है, बिना उन्हें चिपचिपा बनाए. इसके रेगुलर यूज से आपके बाल नैचुरल तरीके से चमकदार और मजबूत नजर आएंगे.
स्कैल्प को बनाए हेल्दी: बालों की सेहत के लिए सिर्फ उनका मजबूत होना ही नहीं, बल्कि स्कैल्प का हेल्दी रहना भी बेहद जरूरी है. इस मामले में कलौंजी का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद हार्मफुल वायरस और फंगल इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं. जब इसे किसी कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाया जाता है, तो यह स्कैल्प को नमी देता है और उसे पोषण देता है. अगर आप अपनी स्कैल्प को स्वस्थ और इन्फेक्शन से बचाए रखना चाहते हैं, तो कलौंजी के तेल का इस्तेमाल जरूर करें.
डैंड्रफ और जुओं से छुटकारा: अगर आप लंबे समय से डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या से परेशान हैं, तो कलौंजी का तेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह स्कैल्प सोरायसिस जैसी समस्याओं में कारगर माना जाता है. साथ ही, अगर आपके बालों में जुएं हो गए हैं, तो कलौंजी के तेल का उपयोग करने से राहत मिल सकती है.
कलौंजी का तेल बनाने का आसान तरीका (How To Make Kalonji oil)
- कलौंजी का तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 से 3 बड़े चम्मच कलौंजी के बीज डालें और उन्हें हल्की आंच पर भूनें, जब तक हल्की सुगंध न आने लगे.
- इसके बाद भुने हुए बीजों को ठंडा करके ग्राइंडर में पीस लें.
- अब एक छोटी कड़ाही में नारियल का तेल हल्का गर्म करें. जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए, तो उसमें पीसे हुए कलौंजी का पाउडर (Kalonji Powder) डालें.
- इस मिश्रण को धीमी आंच पर करीब 10-15 मिनट तक पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि कलौंजी का अर्क तेल में अच्छी तरह घुल जाए.
- जब तेल ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर एक कांच की बोतल में स्टोर करें. इसे धूप से बचाकर ठंडी और सूखी जगह पर रखें ताकि यह लंबे समय तक सही बना रहे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.