दांतों में लगे कीड़ों को दूर करता है घर पर बना यह हर्बल पाउडर, Teeth Cavity से मिल जाएगा छुटकारा 

Herbal Powder For Tooth Cavity: दांतों में होने वाली कैविटी को बढ़ने से पहले ही ठीक कर लेना जरूरी है. यहां बताए जा रहे हर्बल पाउडर के इस्तेमाल से आपके दांत साफ भी हो जाएंगे और सड़ेंगे भी नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Tooth Cavity Home Remedies: कैविटी दूर करने के लिए इस तरह बनाएं हर्बल पाउडर. 

Cavities: दांतों में होने वाली कैविटी को ही आम भाषा में कीड़े लगना कहते हैं. बैक्टीरिया के कारण दांत खोखले होने लगते हैं और खराब हुआ हिस्सा काला नजर आता है. दांतो की यह स्थिति आमतौर पर दांतो का ठीक तरह से ख्याल ना रखने पर होती है. सही से दांतों की सफाई ना करना और लंबे समय से दांतो में जमने वाला पायरिया कैविटी (Tooth Cavity) का कारण बनता है. इस सड़न को समय रहते नहीं रोका गया तो इससे दांत पूरी तरह से खराब भी हो सकते हैं, साथ ही दांत तुड़वाने तक की नौबत आ जाती है. यहां दांतों की सड़न को रोकने के लिए हर्बल पाउडर (Herbal Powder) के बारे में बताया जा रहा है जो घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है. जान लीजिए कैसे बनाएं इस पाउडर को. 

बच्चों के लिए कितना फायदेमंद है हल्दी वाला दूध और कितना पिलाना है सही, जानें यहां 

दांतों की सड़न के लिए हर्बल पाउडर | Herbal Powder For Tooth Cavity


इस पाउडर से आप दांतों की सफाई कर सकते हैं. इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे दांतों को मिलते हैं. यह दांतों को साफ करता है, मुंह से आ रही बदबू (Bad Breath) को दूर करता है, इससे दांतों की सड़न से छुटकारा मिलता है और जमा हुआ पायरिया निकलने में मदद मिलती है. इस हर्बल टीथ पाउडर (Teeth Powder) को बनाने के लिए आपको लौंग का पाउडर, दालचीनी पाउडर, सूखी नीम की पत्तियों का पाउडर और मुलेठी के पाउडर को बराबर मात्रा में लेना है. 


इस पाउडर से दांतो की सफाई करने के लिए रोजाना जिस तरह आप दांतों को साफ करते हैं उसी तरह इस पाउडर को ब्रश में डालकर दांतों को साफ करें. इसका इस्तेमाल सेंसिटिव दांतों वाले लोग भी कर सकते हैं. 

Advertisement

ये नुस्खे भी आएंगे काम 

  • हर्बल पाउडर के अलावा दांतों की सड़न को दूर करने के लिए और भी कई नुस्खे अपनाए जा सकते हैं. आप नारियल तेल (Coconut Oil) से ऑयल पुलिंग कर सकते हैं. ऑयल पुलिंग करने के लिए नारियल तेल को मुंह में डालकर यहां से वहां घुमाया जाता है और उसके बाद कुल्ला कर लेते हैं. यह रोजाना किया जा सकता है. 
  • लौंग के तेल को दांतों पर लगाने से भी फायदा मिल सकता है. इस तेल को आप अपने टूथपेस्ट (Toothpaste) में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • दालचीनी का तेल भी टूथपेस्ट में डालकर इस्तेमाल में लाया जाता है. दांतों की सड़न और बदबू दूर करने के लिए यह नुस्खा अच्छा है. 

सुबह उठते ही महसूस होता है पेट में दर्द तो इन फलों को बना लीजए अपनी डाइट का हिस्सा, Stomach Problems रहेंगी दूर 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article