बालों को घुटनों तक लंबा बना सकता है यह देसी तेल, बस इसे घर पर इस तरह करना होगा तैयार

Hair Growth Oil: बालों को लंबा और घना सभी बनाना चाहते हैं लेकिन यह होगा कैसे कम ही लोग जानते हैं. मगर आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है, यहां जानिए किस तरह घर पर तेल तैयार करके बालों को लंबा और घना बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Homemade Oil For Long Hair: बालों को लंबा बनाने के लिए लगाना शुरू कर दीजिए यहां बताया देसी तेल. 

Hair Care: दादी-नानी अपने समय में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के बजाय घर की ही चीजों को अपने बालों पर लगाया करती थीं. इससे उनके बालों को प्राकृतिक गुण और पर्याप्त पोषण मिल जाता था. लेकिन, आजकल हमारी जीवनशैली में केमिकल वाली चीजों ने घर कर लिया है. इससे बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. हालांकि, अभी भी देरी नहीं हुई है. आप बालों पर रोजाना तो होममेड चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं लेकिन सिर पर घर पर बनाया तेल हफ्ते में 2 से 3 बाल लगा सकती हैं. इस देसी तेल (Desi Oil) से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. तेल का असर बालों पर कमाल का पड़ता है और इससे बालों को बढ़ने और घना बनने में मदद मिलती है. यहां जानिए इस देसी तेल को घर पर किस तरह बनाया जा सकता है. 

रूखेपन से खिंचा-खिंचा दिखता है चेहरा तो लगाकर देख लें रसोई की ये चीजें, स्किन मुलायम हो जाएगी 

लंबे बालों के लिए होममेड देसी तेल | Homemade Desi Oil For Long Hair 

होममेड देसी तेल बनाने के लिए आपको आधा कप नारियल तेल (Coconut Oil), एक चौथाई कर बादाम तेल, 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर, 2 बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर और एक बड़े चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी. 

सबसे पहले किसी पैन में या कड़ाही में नारियल तेल और बादाम का तेल डालकर पका लें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें आंवला पाउडर (Amla Powder) और शिकाकाई पाउडर मिलाएं और लगभग 10 मिनट तक इस तेल को अच्छे से पका लें. जब तेल पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें. तेल के ठंडा हो जाने पर इसमें नींबू का रस मिला लें.

Advertisement

तैयार तेल को किसी साफ शीशी में भरकर स्टोर करें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल को हथेली पर लेकर पूरे सिर पर मलें. 5 मिनट तेल से सिर की मालिश करने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. यह तेल जड़ों को मजबूत बनाता है और हेयर ग्रोथ प्रोमोट करता है जिससे बालों को लंबा होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे 
  • बालों को बढ़ाने के लिए आप हफ्ते में एक बार मेथी के दानों का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगा सकती हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दाने रातभर भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह पीसकर सिर पर लगा लें. इसे आधे से एक घंटे लगाए रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. 
  • नारियल के तेल में करी पत्ते पकाकर सिर पर लगाने पर भी बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. यह देसी नुस्खा आजमाना भी आसान है और इसका असर भी कमाल का नजर आता है. 
  • बाल मजबूत होते हैं तो टूटते नहीं हैं और तेजी से बढ़ते भी हैं. ऐसे में बालों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर मास्क बनाकर सिर पर लगाएं. अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे में थोड़ा दही मिक्स करके सिर पर लगा सकते हैं. इससे डैंड्रफ या स्कैल्प पर बिल्ड अप की दिक्कत हो तो वो भी हट जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के आरोप पर BJP ने किया पलटवार, Virendra Sachdeva ने Arvind Kejriwal को दिया जवाब| Delhi