चेहरे को निखार देती है यह घर पर बनी ब्लीच, चुटकियों में बनकर हो जाती है तैयार 

Homemade Bleach: बाजार से केमिकल वाली ब्लीच खरीदने के बजाय आप घर पर भी होममेड ब्लीच बनाकर लगा सकती हैं. इस ब्लीच से त्वचा बेदाग भी बनती है और ग्लोइंग भी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Homemade Bleach For Glowing Skin: इस तरह ब्लीच की जा सकती है तैयार. 
istock

Skin Care: ब्लीच के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है, त्वचा की गंदगी हटती है और चेहरे पर निखार आता है सो अलग. लेकिन, बाजार से खरीदी गई ब्लीच केमिकल से भरी होती है. ऐसे में आप घर पर ही ब्लीच बनाकर लगा सकती हैं. घर पर बनी ब्लीच (Homemade Bleach) में केमिकल नहीं होते और इससे चेहरे को पूरा-पूरा निखार मिल जाता है. ब्लीच स्किन की टैनिंग को कम करती है, झाइयां हल्की करती है, दाग-धब्बे हल्के करती है और स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने में असरदार हो सकती है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे के लिए ब्लीच बनाकर लगाई जा सकती है. 

फैट बर्न करते हैं ये 5 लो फैट कैलोरी ब्रेकफास्ट, रोजाना खाएंगे तो पेट होने लगेगा अंदर 

निखरी त्वचा के लिए घर पर बनी ब्लीच | Homemade Bleach For Glowing Skin 

शहद और नींबू 

विटामिन सी से भरपूर नींबू और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद से ब्लीच बनाई जा सकती है. ब्लीच बनाने के लिए एक चम्मच शहद (Honey) में 7-8 बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर चेहरा धोकर साफ करें. स्किन चमक जाएगी और निखरी हुई नजर आने लगेगी. 

दही और संतरे के छिलके 

इस फेस ब्लीच (Face Bleach) को बनाना भी आसान है और यह स्किन को साफ करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लें. इस पाउडर को बनाने के लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर पीसा जा सकता है. इसमें एक चम्मच दही मिला लें. इस तैयार ब्लीच को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरा साफ करने के लिए किसी गीले कपड़े को लें और हल्के हाथ से पोंछें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें. 

टमाटर और आलू का रस 

आलू का रस (Potato Juice) नेचुरल ब्लीचिंग गुणों से भरपूर होता है इसीलिए इसका इस्तेमाल झाइयां दूर करने में भी किया जाता है. इस ब्लीच को बनाने के लिए 2 चम्मच खीरे का रस, टमाटर का रस और आलू का रस मिला लें. इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. त्वचा खिल उठेगी. 15 दिन में एक बार इस ब्लीच को लगाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death Case: अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, परिवाल ने दिया अल्टीमेटम | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article