इस तरह घर पर बनाया जा सकता है नहाने के लिए Bath Powder, स्किन केयर के लिए दादी-नानी भी करती थीं इस्तेमाल

Homemade Bath Powder: नहाने के लिए साबुन की जगह पर प्राकृतिक और आयुर्वेदिक बाथ पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्किन से मैल और दाग-धब्बों को हटाकर उसे मुलायम बनाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Bath Powder DIY: इन तरह आसानी से बनाया जा सकता है बाथ पाउडर. 

Skin Care: बाथ पाउडर का इस्तेमाल नहाने के लिए किया जाता है जो त्वचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करने में असरदार होते हैं. इनसे स्किन मुलायम होती है, निखार (Glow) आता है, डेड स्किन सेल्स निकल जाती है, मैल हटता है और दाग-धब्बे दूर होते हैं. इन नुस्खों का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि गांव-देहात की औरतें सालों पहले से करती आ रही हैं. बाजार में मिलने वाले बाथ प्रोडक्ट्स (Bath Products) महंगे भी होते हैं और केमिकल से भरे हुए भी. ऐसे में इन घरेलू बाथ पाउडर (Homemade Bath Powder) को रसोई की चीजों को मिलाकर बनाया जा सकता है. 

Urfi Javed की ही तरह आप भी पा सकती हैं निखरी हुई त्वचा, बस अपनाने होंगे उर्फी के बताए ये कमाल के घरेलु नुस्खे 


होममेड बाथ पाउडर | Homemade Bath Powder

बेसन बाथ पाउडर 

बेसन को स्किन सोफ्ट बनाने और स्क्रब (Body Scrub) करने के लिए अच्छा माना जाता है. इस बाउथ पाउडर को तैयार करने के लिए एक कप बेसन (Besan) लेकर इसमें 2 चम्मच चंदन का पाउडर, एक चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर और एक चम्मच हल्दी मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें. इसे पेस्ट की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिला सकते हैं. 

मूंग दाल बाथ पाउडर 


शरीर को एक्सफोलिएट करने के लिए यह बाथ पाउडर (Bath Powder) अच्छा है. इसे बनाना भी बेहद आसान है. 2 कप मूंग दाल पाउडर में एक कप बेसन, 2 कप मसूर की दाल का पाउडर, एक कप पिसा चावल और एक चम्मच हल्दी मिला लें. नहाते समय इस पाउडर में पानी या दही (Curd) मिलाकर शरीर पर लगाया जा सकता है. आप साबुन की बजाय इस पाउडर के इस्तेमाल से स्किन में अच्छे बदलाव होते देख पाएंगी. 

कॉफी और नारियल तेल 

आजकल बाजार में भी कॉफी के बॉडी बाथ पाउडर (Coffee Bath Powder) मिलने लगे हैं. घर पर इस बाउथ पाउडर को बनाने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की ही जरूरत है. एक कटोरी में कॉफी का पाउडर लीजिए और उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिला लीजिए. इससे कॉफी पाउडर पेस्ट नहीं बनेगा लेकिन आपस में बंध जाएगा. नहाते समय इस पाउडर को शरीर पर मलें. ध्यान रहे इस बाथ पाउडर का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार ही करें नहीं तो स्किन जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट हो जाएगी.

ब्यूटी एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए मॉनसून में कैसे रखें स्किन का ख्याल, चेहरे पर लगाएं ये चीजें 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: 2025 में ख़त्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप पर Zelensky को है इतना भरोसा
Topics mentioned in this article