होम रेमेडी एक्सपर्ट से जानिए बाल बढ़ाने वाला तेल बनाने का तरीका, पैरों तक लंबे हो सकते हैं Hair!

Hair Growth Oil: घर पर ही आसानी से आप इस हेयर ग्रोथ तेल को बना सकती हैं. इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स वाले इस वीडियों में मिलेगा आपको बाल बढ़ाने वाला कमाल का नुस्खा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Homemade Hair Growth Oil: इस तेल से लंबे होने लगेंगे बाल. 
istock

Long Hair: बालों से कोई ना कोई दिक्कत अक्सर जुड़ी ही रहती है. कभी बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, कभी रूखे-सूखे हो दिखते हैं तो कभी उनमें गंदगी पैठ जमाकर बैठ जाती है और रूसी और बिल्ड अप जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. वहीं, जरूरत से ज्यादा पतले बाल हों तो बालों पर कुछ भी लगाने से पहले सौ बार सोचना पड़ जाता है. लेकिन, यहां आपके लिए जो हेयर ग्रोथ (Hair Growth) नुस्खा दिया गया है वो पूरी तरह प्राकृतिक है और उसे आजमाना बेहद आसान भी है. इंस्टाग्राम पर ब्यूटी का डोज नामक इस अकाउंट पर बालों को बढ़ाने के लिए ऐसा नुस्खा दिया गया है जो हेयर ग्रोथ में आपकी भी मदद कर सकता है. 

Priyanka Chopra भी लगाती हैं यह घर पर बना उबटन, जानिए आप किस तरह तैयार कर सकती हैं इसे अपने लिए

बाल बढ़ाने के लिए घर पर बना तेल | Homemade Hair Oil For Hair Growth 

बालों को बढ़ाने वाले तेल की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में जिस तेल को बनाने की सलाह दी जा रही है उसे आप भी घर पर आसानी से बना सकती हैं. इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, सरसों का तेल (Mustard Oil), एलोवेरा, आंवला, कलौंजी, प्याज, मेथी दाना और करी पत्ते लेने हैं. 

  • सबसे पहले आंच पर बर्तन चढ़ाएं और उसमें बराबर मात्रा में नारियल का तेल (Coconut Oil) और सरसों का तेल लेना है. 
  • इसके बाद एलोवेरा को बारीक काटकर तकरीबन आधा कप भरकर इस तेल में डाल लें. 
  • अब कटा आंवला, प्याज और करी पत्ते (Curry Leaves) आधा कप लेकर इस तेल में मिला लें. 
  • तेल में 2 चम्मच भरकर मेथी दाना और कलौंजी डालें. 
  • इस तेल को 15 मिनट उबालें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें. 
  • तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर कटोरी में निकाल लें. 

आपको इस तेल को रात के समय अपने बालों पर लगाना है. हल्के हाथों से सिर की मालिश करें और सो जाएं. अगली सुबह शैंपू से सिर धो लें. कुछ दिन इस्तेमाल करने पर इस तेल का असर दिखना शुरू हो जाएगा. यह तेल बालों को बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें मजबूत भी बनाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bareilly के बाद Sambhal में चला हथौड़ा | Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article