दांत में होने लगे दर्द तो घर की यह एक चीज तुरंत दिखाती है असर, Toothache होने लगता है कम 

Toothache Home Remedies: कभी भी और कहीं भी दांत का दर्द परेशान कर सकता है. ऐसे में बेवक्त कभी दांत की तकलीफ बढ़ जाए तो घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Daant Dard Ke Gharelu Upay: दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाकर देख लीजिए घरेलू नुस्खे. 

Home Remedies: दांतों में दर्द के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. दांतों की सही तरह से सफाई ना करने, प्लाक के कारण दांतों में सड़न बढ़ने (Tooth Cavity) या फिर मसूड़े में होने वाली सूजन के कारण भी दांतों में दर्द हो सकता है. यह दर्द वक्त-बेवक्त कभी भी हो जाता है और मुसीहत का सबब बनते देर नहीं लगाता. ऐसे में अगर आप भी दांतों के दर्द (Toothache) से अक्सर ही परेशान हैं तो यहां जानिए घर की किस चीज का इस्तेमाल दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर होता है. घरेलू नुस्खों का आजमाना आसान भी होता है और इनका असर भी तेजी से नजर आता है. 

चेहरे पर निकले पिंपल्स को रातोंरात कम कर सकती हैं घर की ये 6 चीजें, चेहरा बेदाग नजर आने लगेगा

दांत दर्द दूर करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Toothache 

लौंग का तेल 

दांतों पर लौंग का तेल (Clove Oil) लगाने पर दर्द से तुरंत राहत मिल सकती है. लौंग में यूजेनॉल होता है जो नेचुरल पेन रिलीवर और नंबिंग एजेंट की तरह काम करता है जिससे कई हद तक दर्द कम हो जाता है और आराम महसूस होता है. लौंग के तेल के अलावा लौंग के पाउडर को भी रूई में भरकर दर्द वाले दांत पर रख सकते हैं. 

लहसुन से दूर होगा दर्द 

एंटीमाइक्रोबियल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है लहसुन. इसे खाने पर सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. लहसुन (Garlic) को दांत का दर्द दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. लहसुन की कली लेकर कूटें और इसमें हल्का नमक डालकर मिक्स करें. इस मिश्रण को दर्द वाले दांत पर लगाकर रखें. लहसुन दर्द खींचने लगता है. 

नारियल तेल से मिलेगा आराम 

नारियल तेल से ऑयल पुलिंग की जाती है. यह एक ऐसा मेथड है जिसमें 2 चम्मच के करीब नारियल तेल को मुंह में रखकर यहां से वहां घुमाया जाता है और फिर थूककर मुंह साफ पानी से धोया जाता है. ऑयल पुलिंग करने पर दांतों की गंदगी कम होती है, पीलापन हटता है, सड़न दूर होती है और दर्द से राहत मिलती है सो अलग.

नमक और काली मिर्च 

बराबर मात्रा में नमक और काली मिर्च को लेकर उसमें पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर लगाएं और कुछ देर लगाए रखें. इससे दर्द से राहत मिलती है और दांतों की तकलीफ कम होने में असर दिखता है. 

Advertisement
शहद और दालचीनी 

दांत का दर्द कम करने के लिए शहद और दालचीनी के मिश्रण को भी दांतों पर लगाकर रखा जा सकता है. एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस मिश्रण से दर्द कम होने में असर दिखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Career Counselor ने बताया PTM में माता-पिता को पैरेंट्स से कौनसे सवाल जरूर पूछने चाहिए | NDTV India

Featured Video Of The Day
Archana Tiwari Missing: MP की महिला 12 दिनों से गायब, Indore से Katni की पकड़ी थी ट्रेन हुई लापता
Topics mentioned in this article