दांत के पीलेपन और मुंह की बदबू से लोग आपसे बनाने लगे हैं दूरी? अब से इस देसी पाउडर से करें ब्रश

home made teeth powder : इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे देसी पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रोजाना ब्रश करना शुरू कर देते हैं तो दांतों का पीलापन और मुंह की बदबू धीरे-धीरे गायब हो जाएगी और आप एक बार फिर से खुलकर हंस सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दांत की परेशानी से निजात पाने के लिए आप Sea salt का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Oral care powder : मोतियों की तरह चमकते दांत आपको खुलकर हंसने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन जब उनका सही तरीके से ध्यान नहीं दिया जाता है तो उसपर पीले पन की परत चढ़ जाती है और मुंह से बदबू भी आने लगती है जिसके कारण लोग आपसे बात करने से कतराने लगते हैं. यह रवैया कहीं ना कहीं आपके आत्मविश्वास को भी कम करता है. इसलिए ओरल केयर को कभी अनदेखा ना करें ये आपके पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे देसी पाउडर (home made teeth powder) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रोजाना ब्रश करना शुरू कर देते हैं तो दांतों की यह परेशानी कुछ दिनों में ही ठीक होने लगेगी. 

दांत का पीलापन कैसे करें कम

सी साल्ट (sea salt)- दांत की परेशानी से निजात पाने के लिए आप सी साल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत ही उपयोगी पाउडर है दांतों की परेशानी के लिए. इसको बनाने के लिए यहां दी गई सामग्रियों के बारे में जान लीजिए.

सामग्री

- 01 बड़ा चम्मच मीठा सोडा
- 01 टेबलस्पून बेंटोनाइट क्ले पाउडर
- 01 चम्मच कैल्शियम पाउडर
- आधा चम्मच समुद्री नमक
- आधा छोटा चम्मच पुदीना और दालचीनी पाउडर

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और नमक डालिए. अब इसमें बाकी सामानों को भी अच्छे से मिलाकर रख लीजिए. फिर एक जार में स्टोर कर लीजिए. 

Advertisement

100 ग्राम सत्तू में पाए जाते हैं इतने सारे जरूरी पोषक तत्व, लू से बचने के लिए गर्मी में जरूर पिएं

Advertisement

सी साल्ट इस्तेमाल करने के लाभ

- अब आप इस पाउडर से सुबह और रात को सोने से पहले ब्रश के सहारे दांतों को साफ करना शुरू कर दीजिए. आप एक महीने तक ऐसा कर लेते हैं तो दांत के पीलेपन और बदबू से निजात मिल जाएगी और फिर दोबारा इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें कि अगर इस पाउडर में कैल्शियम चूर्ण मिला देते हैं तो दांत से खून निकलने की भी समस्या से निजात मिल जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Advertisement
कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन और वाणी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर किया क्लिक 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में