Facial hair: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं, इन घरेलू उपायों से करें रिमूव

Facial hair removal tips: बहुत सी महिलाएं और लड़कियां चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट भी लेने लगी हैं, जबकि इसका उपाय आप घर पर भी कर सकती हैं. जी हां, घरेलू नुस्खों (home remedies) के सहारे अनचाहे (facial hair) बालों का आसानी से हटाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Beauty tips: यहां दिए गए घरेलू उपायों से चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं.

Home remedies: कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं, जो देखने में बहुत खराब लगते हैं. और इसको लेकर लड़कियां व महिलाएं बहुत परेशान भी रहती हैं. चेहरे के अनचाहे (unwanted facial hair) बालों को हटाने के लिए वे हर महीने या 15 दिन पर पार्लर का चक्कर काटती रहती हैं. अब तो बहुत सी महिलाएं और लड़कियां लेजर ट्रीटमेंट (laser facial hair removal treatment) भी लेने लगी हैं, जो बहुत खर्चीला होता है. जबकि इसका उपाय आप घर पर भी कर सकती हैं. जी हां, आप घरेलू नुस्खों (home remedies) के सहारे इन अनचाहे (facial hair) बालों का आसानी से हटा सकती हैं. अब आप सोचेंगी कैसे, तो चलिए इस लेख में जानते हैं.

चेहरे के अनचाहे बालों को ऐसे करें रिमूव | Tips of facial hair removal at home

अखरोट और शहद 

यह दोनों इनग्रेडिएंट्स आपके फेस से अनचाहे बालों को आसानी से हटाने में सफल होंगे. आपको बस अखरोट के छिलकों को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है. उसके बाद इसमें शहद मिला लें. फिर तैयार पेस्ट से उंगलियों के सहारे अपने चेहरे का मसाज करना है और थोड़ी देर बाद फेस को साफ कर लेना है. आपको इसका परिणाम जल्द नजर आने लगेगा.

यह दोनों चीजें भी चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel) में एक टी स्पून हल्दी पाउडर (Turmeric powder) को अच्छे से मिक्स कर लेना है. फिर इस मिश्रण को बालों वाली जगह पर लगा लें. जब यह सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होगी.

Advertisement

इन दोनों की मदद से भी आप अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं. बस आपको ओट्स (oats) को पानी में भिगोकर सॉफ्ट करना है फिर उसमें केले (banana) को मैस करके पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें, उसके बाद साफ पानी से धो लें. इन उपायों को 2 से 3 दिन के अंतराल में करने से परिणाम जल्द नजर आने लगेंगे.

Advertisement

इन घरेलू उपायों को अपनाने से पहले आप अपनी स्किन के बारे में जान लें. अगर आपको किसी तरह की एलर्जी (skin allergy)  है या स्किन बहुत संवेदनशील (sensitive skin) है, तो पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

फैशन वीक में दिखा तारा सुतारिया का जलवा

Featured Video Of The Day
Data Protection Act पर Ashwini Vaishanav ने बताया कैसे बिना मंजूरी डेटा के इस्तेमाल पर लगेगी रोक
Topics mentioned in this article