क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए महंगा सीरम क्यों खरीदना, जब घर पर बन जाए सस्ते में Face Serum

Skin care tips : हम आपको यहां पर ग्लोइंग स्किन के लिए यहां पर घर पर कैसे बनाएं सीरम उसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको महंगे सीरम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Beauty tips : आप डे स्किन केयर में इसको लगाती हैं, तो फिर सनस्क्रीन भी अप्लाई करें.

Face serum recipe : क्लीयर और ग्लोइंग स्किन बनाए रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट फेस पर अप्लाई करते हैं. जिसमें फेश वॉश, सीरम, टोनर, जैल, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन शामिल हैं. इसमें से सीरम हमारी स्किन इवन बनाने में अहम भूमिका निभाती है. लेकिन यह थोड़ा महंगा होता है. ऐसे में सभी इसे अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल नहीं कर पाते हैं. जिसके ध्यान में रखते हुए आपको यहां पर ग्लोइंग स्किन (Serum for Glowing skin) सीरम घर पर कैसे बनाएं उसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको महंगे सीरम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

कभी नहीं लगेगी लू, न ही होगा सनबर्न और ड्राई आई, बस चिलचिलाती धूप में निकलने से पहले इन 5 बातों का रखिए ध्यान

कैसे बनाएं सीरम 

सामग्री
  • 2 कैप्सूल विटामिन सी 
  • 1 कैप्सूल विटामिन ई 
  •  2 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • एक छोटी शीशी चाहिए
बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक बाउल में एलोवेरा जैल (aloevera gel) और और गुलाब जल (Rose water) मिक्स करिए. फिर इसमें 2 कैप्सूल विटामिन सी और 1 कैप्सूल विटामिन ई मिला लीजिए. अंत में आपको ग्लिसरीन मिलाकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. अब आप इस मिश्रण को शीशी में 1 हफ्ते के लिए स्टोर करके फ्रिज में रख सकते हैं. 

कैसे करें यूज - आप इस होममेड सीरम (home made serum) को रात में सोने से पहले या फिर दिन में फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले चेहरे को फेशवॉश करें फिर टोनर लगाएं फिर चेहरे पर टैप-टैप करके सीरम अप्लाई कर लीजिए. इसके 2 से 3 मिनट बाद अपनी स्किन टाइप के हिसाब से क्रीम लगा लीजिए. वहीं, आप डे स्किन केयर में इसको लगाती हैं, तो फिर सनस्क्रीन भी अप्लाई करें.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article