होली के दिन, इस तरह घर पर बनाएं Herbal Gulal और त्वचा को भी रखें खुश

Holi Herbal Gulal: इस होली घर की रसोई में मौजूद चीजों से बनाए हर्बल गुलाल और अपनी स्किन का ख्याल रखें. आपकी स्किन आपको कहेगी शुक्रिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Herbal Gulal: इस होली घर पर बनाएं स्किन फ्रेंडली हर्बल गुलाल.

Holi 2022: रंगों का त्योहार आने वाला है. वैसे तो त्योहारों पर कई तरह की तैयारियां की जाती हैं लेकिन होली रंगों का त्योहार है इसलिए इसकी लिस्ट में सबसे पहला नाम होली (Holi 2022) के रंगों का आता है. वैसे तो होली पर बाजारों में ढेर सारे रंग-बिरंगे गुलाल आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन वो आपकी स्किन के लिए सुरक्षित नहीं हैं. आर्टिफिशियल गुलाल में केमिकल्स मौजूद होते हैं जो स्किन में जलन, एलर्जी और ड्राइनेस की समस्या पैदा कर सकते हैं. तो इस होली घर की रसोई में मौजूद चीजों से बनाए हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) और अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए रंगों के इस त्योहार का लुत्फ उठायें. 

होली पर घर में बनाएं हर्बल गुलाल | Make Herbal Gulal at Home on Holi 

लाल रंग के गुलाल (Red Gulal) के लिए आप लाल चंदन के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा के लिए अच्छा है और आमतौर पर इसका इस्तेमाल फेस पैक में किया जाता है. या फिर आप लाल ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें. इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए आप इसमें आटा मिला सकते हैं. 

पीला ऑर्गेनिक गुलाल बनाने के लिए हल्दी पाउडर को किसी भी आटे (चना, चावल, गेहूं) में 1:2 के अंतर में मिला लें. यह मिश्रण स्किन के लिए अच्छा है. हल्दी को अक्सर फेस पैक या फेस मास्क के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है.

Advertisement

आप पीले रंग के फूल भी ले सकते हैं, जैसे गेंदा, अमलटस और पीले गुलदाउदी. इन्हें सुखा लें और फिर इन्हें पीसकर महीन पाउडर बना लें. इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए कोई भी आटा डाल सकते हैं. 

Advertisement

होली में केसरिया या ऑरेंज कलर का ऑर्गेनिक गुलाल (Organic Gulal) बनाने के लिए आप पीले नारंगी मेपल के पेड़ की पत्तियों को लेकर उन्हें सुखा लें. अब इन्हें पीसकर महीन पाउडर बना लें. इसके लिए आप संतरे के सिंदूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

लंबे समय तक टिके रहने वाले हरे गुलाल के लिए आप मेंहदी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी क्वांटिटी बढ़ाने के लिए और हरे रंग का एक ब्राइट शेड देने के लिए इसे किसी भी आटे के साथ मिलाएं. नहीं तो गुलमोहर के पेड़ या गेहूं के पौधे की पत्तियों का इस्तेमाल करें. इन्हें सुखाकर बारीक पीस लें और धूमधाम से होली मनाएं.

Advertisement

मैजेंटा गुलाल बनाने के लिए आप एक कप पानी में चुकंदर के कुछ टुकड़े उबाल लें या आप चुकंदर के टुकड़ों को पानी में भी रख सकते हैं और पिंक कलर का होने के लिए इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. सूखा पाउडर बनाने के लिए चुकंदर को पीसकर पेस्ट बना लें और धूप में सूखने दें. इसे बेसन या गेहूं के आटे के साथ मिलाएं और इस्तेमाल करें. इसके अलावा गुड़हल का फूल एक और अच्छा विकल्प है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article