Holi 2021: होली के बाद रंग हटाना होगा बेहद आसान, फॉलो करें ये 10 टिप्स

Holi 2021:  देशभर में आज होली का जश्न मनाया जा रहा है. हर तरफ होली की धूम मची हुई है.  होली के दिन रंगों से खेलने में तो सबको बड़ा मज़ा आता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Holi 2021: होली के रंग छुड़ाने के आसान तरीके.
नई दिल्ली:

Holi 2021:  देशभर में आज होली का जश्न मनाया जा रहा है. हर तरफ होली की धूम मची हुई है. होली के दिन रंगों से खेलने में तो सबको बड़ा मज़ा आता है. बच्चे, युवा या फिर बुजर्ग हर कोई इस दिन रंगों से होली खेलकर खुशियां मनाते हैं. लेकिन बाद में रंग उतारना सबसे मुश्किल काम होता है. 

वहीं दूसरी ओर बाजारों में मिलने वाले केमिकल से भरे रंग त्वचा को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही इन्हें हटाना भी काफी मुश्किल होता है. कई बार ये रंग एक बार में नहीं हट पाते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि होली पर आपको बेजान और रूखी त्वचा का सामना न करना पड़े और रंग भी आसानी से हट जाए तो हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप रंगों को आसानी से हटा सकेंगे.

Holi 2021: 'मथुरा की खुशबू-गोकुल का हार, मुबारक हो आपको रंग भरा त्योहार' अपनों को ये खास मैसेज भेजकर कहें Happy Holi

Advertisement

होली के रंग छुड़ाने के आसान तरीके

1. रंग खेलने के बाद सीधे ही बालों में शैंपू न लगाएं. पहले अपने बालों में दही या फिर अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं और फिर एक घंटे बाद अपने बालों को धोंए. 

Advertisement

2. अगर आप अंडा या दही नहीं लगा सकते तो बालों को नारियल के दूध से धोएं और फिर शैम्पू करें.

Advertisement

3. त्वचा से रंग हटाने के लिए गर्म की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.

4. गेहूं के आटे में तेल या नींबू का रस मिलाएं और पतला पेस्ट बनाएं. नहाने से पहले इसे अपनी स्किन पर मलें. ऐसा करने से रंग जल्दी उतर जाएगा.

Advertisement

5. रंग हटाने के लिए स्किन और बालों को बार-बार ना धोएं. 

6. चेहरे का रंग हटाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. 

7. होली के रंगों को हटाने के लिए किसी भी तरह का फेशियल या ब्लीच ना कराएं.

8. गर्दन या हाथों से रंग हटाने के लिए बेसन, दही और हल्दी को मिक्स कर पेस्ट बनाकर लगाएं.

9. अगर आप सिल्वर या गोल्डन गीले रंग से होली खेल रहे हैं तो उसी वक्त साफ पानी से मुंह धो लें.

10. नाखूनों पर रंग हटाने के लिए टूथपेस्ट को नाखूनों पर रगड़ें.

Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana
Topics mentioned in this article