Hindi Diwas 2022: देने जा रहे हैं हिंदी दिवस पर भाषण तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें, लोग ताली बजाने पर हो जाएंगे मजबूर 

Hindi Diwas Speech: अगर आप भी अपने विद्यालय, कॉलेज या किसी समारोह में हिंदी दिवस मनाने जा रहे हैं तो कुछ बिंदुओं को समझ लेना आवश्यक है. इनसे आपको अपना भाषण तैयार करने में भी मदद मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hindi Diwas Speech: इस तरह दें हिंदी दिवस पर भाषण. 

Hindi Diwas: हर साल 14 सिंतबर के दिन भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन विद्यालय या कॉलेज में हिंदी दिवस के समारोह का आयोजन होता है, गोष्ठियां होती हैं जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. साथ ही, हिंदी दिवस का भाषण भी होता है. कई बार यह भाषण (Hindi Diwas Speech) हिंदी भाषा के महत्व पर होता है तो कभी किसी अन्य महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखी जाती है. अक्सर भाषण से पहले घबराहट भी होने लगती है और समझ आना बंद हो जाता है कि भाषण की शुरूआत कैसे करें और अंत में क्या बोलें. यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको एक अच्छा भाषण देने में मदद करेंगे. 

Diabetes के मरीजों के लिए कमाल के साबित होते हैं ये 5 ड्रिंक्स, ब्लड शुगर लेवल बढ़ाते नहीं बल्कि करते हैं कम 


हिंदी दिवस पर भाषण के टिप्स | Hindi Diwas Speech Tips 

अपने भाषण का मकसद सोचें 


हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्व (Importance of Hindi) पर वही सालों से चली आ रही स्पीच सभी देते हैं. इस दिन को मनाने का कारण और आरंभ की तारीख भी अक्सर भाषण में सम्मिलित की जाती है. लेकिन, अपने भाषण को सचमुच सभी के दिल तक पहुंचाने के लिए किसी मकसद के बारे में सोचें. हिंदी का ही ऐसा कोई विषय लें जिससे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें. हिंदी की क्षति और बदलते समय में देसी भाषाओं के विदेशी भाषाओं से पिछड़ जाने जैसी बातों को भी अपने भाषण का हिस्सा बनाएं. 

Advertisement

जीवंत उदाहरण चुनें 

भाषण देते हुए अक्सर लोग उन बातों का जिक्र करने लगते हैं जो सदियों पुरानी भूली-बिसरीं हो जो बड़े दर्शकों को तो समझ आ सकती हैं लेकिन अगर आपके समक्ष विद्यार्थी बैठें हों तो उनके लिए साफ शब्दों में ऐसे उदाहरण बताएं जो उन्हें आसानी से समझ आ सकें और जिनसे वे खुदको जोड़ सकें. 

Advertisement

लिखना है बेहतर 

भाषण आपको चाहे कितने ही अच्छे से याद हो जाए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना जरूरी है. इससे आप अगर हड़बड़ा भी जाएंगे तो आपको पता होगा कि अपनी पर्ची पर नजर मार सकते हैं, साथ ही आप किसी महत्वपूर्ण बिंदु को नहीं भूलेंगे. 

Advertisement

खुद लिखें अपना भाषण 


हिंदी दिवस पर भाषण के लिए आपको इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक भाषण जरूर मिल जाएंगे लेकिन उनमें से किसी में भी वो बात नहीं होगी जो आपके खुदके लिखे हुए भाषण में नजर आएगी. निम्न कुछ बिंदुओं (Points) की मदद से अपना हिंदी दिवस का भाषण लिखें. 

Advertisement

- हिंदी दिवस के इतिहास (Hindi Diwas History) पर एक नजर 
- क्यों महत्वपूर्ण है हिंदी दिवस मनाना 
- आज के समय में हिंदी का स्तर 
- आज के समय में हिंदी दिवस मनाने की प्रासंगिकता
- आपके जीवन को हिंदी कैसे प्रभावित करती है 
- सोशल मीडिया और हिंदी 
- अंत में, हिंदी का महत्व हमारे लिए कल, आज और कल. 

शरीर पर जगह-जगह होने लगे खुजली की समस्या तो आजमाकर देंखें ये नुस्खे, मिलेगा छुटकारा 

जरीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नज़र, नए स्टाइल में लगी बेहद खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article