Cholesterol बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, वक्त रहते पहचानने से दूर हो सकती है हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या

High cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल सेहत के लिए हानिकारक होता है. जैसे ही आपको शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण नजर आएं तो जरूरी इलाज की तरफ बढ़ें. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
High cholesterol Level: इस तरह की जाती है बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की पहचान. 

Healthy Tips: शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो जाती है जो शरीर के लिए सेहत से जुड़ी और भी दिक्कतें लेकर आती है. हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) से दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियां होती हैं. इस चलते यह बेहद जरूरी है कि समय रहते हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों (Symptoms) को पहचाना जाए. आइए जानें, शरीर पर दिखने वाले वे कौनसे निशान या प्रभाव हैं जिन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण के रूप में पहचाना जा सकता है. 


हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण | High cholesterol Symptoms 

शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल होने के कई कारण हो सकते हैं. इसका एक कारण जेनेटिक्स या आनुवांशिकता है. अगर आपके परिवार में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या रही है तो आपको भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना हो सकती है. 

सीने में दर्द 

हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण सीने में दर्द (Chest Pain) उठने की दिक्कत हो सकती है. हर कुछ दिन के अंतराल पर यदि आपको छाती के पास दर्द उठने लगे तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है. 

मोटापा

शरीर के जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ने पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा भी सिर पर मंडराता रहता है. अगर आपका वजन अचानक से बढ़ने लगा है तो आपको हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए ब्लड टेस्ट (Blood Test) करा लेना चाहिए. 

पैरों में दर्द 

कई बार पैरों में दर्द भी हाई कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण हो सकता है. इसके साथ ही किसी काम को करते ही तुरंत थक जाना, मितली महसूस होना और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते हो सकता है. 

पीले चक्कते

त्वचा की ऊपरी परत पर पीले चकतते नजर आना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है. इस तरह के निशान दिखने पर सतर्क हो जाएं. 

Advertisement

पसीना आना 

आमतौर पर सभी कों पसीना आता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण हो सकता है. आपको ब्लड टेस्ट कराकर एक बार कोलेस्ट्रॉल की पहचान करा लेनी चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Arrest: PK ने नहीं भरा बेल बॉन्ड, Court की शर्त मानने से इनकार किया | BPSC Protest
Topics mentioned in this article