हाथ-पैरों पर दिखने लगे हैं ये लक्षण तो समझ जाइए बढ़ गया है गंदा कॉलेस्ट्रोल, इस तरह समय पर कर लें पहचान 

High Cholesterol Signs: गंदा कॉलेस्ट्रोल शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है. जब गंदा कॉलेस्ट्रोल बढ़ने लगता है तो हाथ-पैरों पर भी इसके लक्षण नजर आने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bad Cholesterol Symptoms On Legs: इस तरह कर सकते हैं बढ़ते कॉलेस्ट्रोल की पहचान. 

Bad Cholesterol Symptoms: गंदे कॉलेस्ट्रोल को साइलेंट किलर भी कहा जाता है. शरीर में कॉलेस्ट्रोल जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगता है तो रक्त वाहिनियों में जमना शुरू हो जाता है. इस गंदे कॉलेस्ट्रोल के कारण वाहिनियां अवरुद्ध हो जाती हैं जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और खून पूरे शरीर में सही तरह से नहीं पहुंच पाता है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी हाई कॉलेस्ट्रोल (High Cholesterol) के चलते हो सकते हैं. ऐसे में वक्त रहते हाई कॉलेस्ट्रोल को पहचानना जरूरी होता है. यहां हाई कॉलेस्ट्रोल के कुछ ऐसे ही लक्षणों (Symptoms) का जिक्र किया जा रहा है जो हाथ और पैरों पर नजर आने लगते हैं. 

दूध पीने का नहीं करता मन तो इन 5 चीजों को खाकर पूरी कर सकते हैं कैल्शियम की कमी, हड्डियां नहीं होती कमजोर 

हाथ और पैरों पर हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण | High Cholesterol Symptoms On Hands And Legs 

हाथ-पैरों में दर्द होना 

हाई कॉलेस्ट्रोल के कारण रक्त वाहिनियां अवरुद्ध हो जाती हैं. इससे हाथ-पैरों तक सही तरह से खून नहीं पहुंच पाता है जिससे दर्द की शिकायत रहने लगती है. हाई कॉलेस्ट्रोल के चलते ब्लड फ्लो धीमा पड़ने पर यह दिक्कत ज्यादा होती है. 

Advertisement

रात में नहीं आती है ठीक से नींद तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, सुकून से सो पाएंगे आप

Advertisement
त्वचा का रंग बदलना 

ज्यादातर पैरों की स्किन में बदलाव नजर आने लगता है. कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर पैरों पर पीले चकत्ते दिख सकते हैं. पीले रंग के इन निशानों का मतलब या त्वचा के पीले पड़ने का मतलब हाई कॉलेस्ट्रोल हो सकता है. 

Advertisement
नाखूनों के रंग का बदलना 

हाई कॉलेस्ट्रोल की दिक्कत में पैर के नाखूनों (Toenails) का टूटना, सूखा पड़ना और काले या पीले नजर आना आम है. बैड कॉलेस्ट्रोल के कारण पैरों के नाखून मोटे भी हो सकते हैं. 

Advertisement
हाथ-पैरों की मसल्स में अकड़न 

हाई कॉलेस्ट्रोल के कारण पैरों और हाथों की मसल्स में अकड़न भी हो सकती है. इससे पैरों और हाथों में कभी भी दर्द होना आम हो जाता है. इससे चलने में भी दिक्कत हो सकती है. 

छाले पड़ना 

सही तरह से ब्लड फ्लो ना होने पर हाथ-पैरों पर छाले निकल सकते हैं. छोटे दाने भी हाथ-पैरों पर नजर आ सकते हैं. ज्यादातर ये दाने पैरों के पंजों और एंकल्स के पास दिखाई पड़ते हैं. 

हाथ-पैर सुन्न पड़ना 

अगर आपके हाथ-पैर भी कभी भी सुन्न (Numb) पड़ जाते हैं तो हो सकता है आपके खून में भी कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने लगी है. हाथ-पैर सुन्न पड़ने की वजह ब्लड फ्लो का बिगड़ना और शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक ऑक्सीजन ना पहुंचना हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article