कद्दू के बीज के फायदे तो सभी जानते हैं, पर इस तरह खाएंगे तो सेहत को मिलेगा डबल डोज

What is the healthiest way to eat pumpkin : कद्दू के बीज सेहत के लिए फायदे का खजाना होते हैं. इनमें फाइबर, मैग्नीशियम, ज़िंक, कैल्शियम और आयरन होता है. यह वजन पर कंट्रोल रखने से लेकर दिल की बीमारियों से भी बचाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिलाओं के लिए कद्दू के बीज के फायदे.

Best time to eat pumpkin seeds : कद्दू या सीताफल की सब्जी देश भर में खाई जाती है. इसे सब्जी के रूप में, दाल व सांबर में डालकर खाया जाता है. कुछ लोग कद्दू का हलवा भी बनाते हैं. हालांकि कम ही लोग इस सब्जी को पसंद करते हैं. खासकर बच्चों को कद्दू के नाम से ही चिढ़ होगी है लेकिन कद्दू सेहत के लिए बहुत गुणकारी होते हैं. यही नहीं कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) भी सेहत (Health) के लिए फायदे का खजाना होते हैं. कद्दू के बीजों में फाइबर, मैग्नीशियम, ज़िंक, कैल्शियम और आयरन होता है. यह वजन पर कंट्रोल रखने से लेकर दिल की बीमारियों से भी बचाता है. आइए जानते हैं कद्दू के बीजों को डाइट मे शामिल करने से होने वाले फायदे (Health benefits of Pumpkin Seeds) और इसे डाइट में शामल करने के तरीके.

कॉफी के नुकसान तो सुने होंगे पर आज जान लीजिए फायदे, रिसर्च में आया डायबिटीज और अल्जाइमर के मरीज के लिए है लाभकारी

कद्दू के बीज के फायदे

कद्दू के बीज वजन पर नियंत्रण रखता है और दिल की बीमारियों से बचाता है. यह पुरुषों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता बढ़ाता है. यह बाल और स्किन की हेल्थ बेहतर करता है. मैग्नीशियम से भरपूर होने के कारण कददू के बीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में बेहद कारगर होते हैं.

Advertisement

कैसे करें कद्दू के बीजों को डाइट में शामिल

कद्दू के बीजों ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर में शामिल किया जा सकता है. हालांकि सुबह नाश्ते में इन्हें खाना सबसे ज्यादा अच्छा है. इन्हें भून कर स्नैक्स के रूप में या अंकुरित करके अन्य अंकुरित अनाजों के साथ मिलाकर खाया जा सकता है.

Advertisement

स्मूदी बनाएं

कद्दू के बीजों को दही, फल के साथ स्मूदी बनाकर डाइट में शामिल किया जा सकता है. यह सुबह सुबह लेने के लिए बेहतरीन ब्रेकफास्ट हो सकता है जिससे पूरे दिन एनर्जी मिलती रहेगी.

Advertisement

Photo Credit: Pixabay

पंपकिन सीड्स बटर

मार्केट में पंपकिन सीड्स बटर भी उपलब्ध है. इस बटर को ब्रेड या रोटी पर लगाकर खाया जा सकता है. आम बटर की जगह एक बदलाव के रूप में इस बटर का यूज किया जा सकता है.

Advertisement

पंपकिन सीड्स चटनी

कद्दू के बीजों को चटनी बनाकर भी खाया जा सकता है. इसे टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, नमक  के साथ फाइन पेस्ट बना लें और नींबू का रस डालकर चटनी के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह आपके लंच या डिनर में टेस्टी चटकारा एड कर देगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Delhi News: Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा... वारदात CCTV में कैद | NDTV India
Topics mentioned in this article